scriptMaha Rudrabhishek in Kashi Vishwanath salvation kar sevaks killed Ram Mandir Mukti Movement | राममंदिर मुक्ति आंदोलन में मृत कारसेवकों की सद्गति के लिए काशी विश्वनाथ धाम में होगा महारुद्राभिषेक | Patrika News

राममंदिर मुक्ति आंदोलन में मृत कारसेवकों की सद्गति के लिए काशी विश्वनाथ धाम में होगा महारुद्राभिषेक

locationवाराणसीPublished: Nov 02, 2023 08:13:49 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

राममंदिर मुक्ति आंदोलन में मारे गए कारसेवकों की आत्मा की सद्गति के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार को महारुद्राभिषेक किया जाएगा। 200 से अधिक कारसेवकों के लिए देश के महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, आचार्य, संत, महात्मा रुद्राभिषेक करेंगे।

Maha rudrabhishek will be held in Vishwanath Dham for the salvation of Kar sevaks
Ram Mandir
वाराणसी। धर्म की नगरी काशी में गंगा महासभा द्वारा आयोजित संस्कृति संसद का गुरुवार को आगाज हो जाएगा। काशी पहुंच चुके करीब 1200 महामडलेश्वर, मंडलेश्वर, संत, महात्मा गुरुवार को श्रीकाश विश्वनाथ में महारुद्राभिषेक करेंगे। यह महारुद्राभिषेक राममंदिर मुक्ति आंदोलन में मृत कारसेवकों सद्गति के लिए किया जाएगा। शाम 4 बजे होने वाले इस आयोजन को लेकर गंगा महासभा और मंदिर प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। गंगा महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि राममंदिर की मुक्ति के लिए जिन लोगों ने बलिदान दिया उन्हें याद करने का इससे उपयुक्त समय और कुछ नहीं हो सकता जबकि राममंदिर में अगले वर्ष रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.