वाराणसी

लातूर महाराष्ट्र के आनंद राव ने PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस से भरा पर्चा, बोले मुझे तो देश में नहीं दिखा विकास

नामाकंन के दूसरे दिन 06 ने किया नामाकंन, 22 ने लिया पर्चा। केरल, महाराष्ट्र के लोग भी ठोंक रहे हैं ताल।

वाराणसीApr 23, 2019 / 07:27 pm

Ajay Chaturvedi

Lok Sabha Election Nomination

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए लोग केरल और महाराष्ट्र तक से चले आ रहे हैं। ऐसे ही कुछ लोगों ने नामाकन दाखिले के दूसरे दिन पर्चा भरा। इसमें एक लातूर, महाराष्ट्र के मनोहर आनन्द राव पाटिल भी रहे। पटिल ने नामांकन दाखिले के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, देश के विभिन्न राज्यों में कुल 53 हज़ार किलोमीटर की यात्रा की लेकिन मुझे तो कहीं नहीं दिखा विकास, पर प्रधानमंत्री रोजाना विकास की ही बात करते हैं।
इन्होंने किया नामांकन
नामांकन दाखिले के दूसरे दिन मंगलवार को 06 प्रत्याशियों ने नामाकंन दाखिल किया, जबकि 22 लोगो ने नामाकंन फार्म खरीदा। मंगलवार को नामंकन दाखिल करने वालों में एर्नाकुलम केरल के आशीन यूएस, लातूर, महाराष्ट्र के मनोहर आनन्द राव पाटिल, नान्देड़ महाराष्ट्र के आशीफ खान,गोंडा के रितेश कुमार,यहीं से आशुतोष कुमार पांडेय, मोहम्मदाबाद गोहना, मऊ के ईश्वर दयाल ने अपना-अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया।
इन्होंने नामांकन फार्म खरीदा
सुनील कुमार पुत्र सही राम मंगलोर रूड़की हरिद्वार, बी श्रीनिवासलू पुत्र बीरमैयया बंगलूरू, इंजीनियर आर के तिवारी पुत्र डीएन तिवारी लखनऊ, बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी पुत्र सोमदत्त त्रिपाठी फैजाबाद, त्रिलोकी नाथ दुबे पुत्र उग्रनाथ दुबे गोदौलिया वाराणसी, अरुण निटूरे पुत्र भउरव महाराष्ट्र, परवेज अकील पुत्र अलीउद्दीन बिजनौर, शंकर प्रसाद पुत्र स्वसोम्मर राम संकटमोचन वाराणसी, बिजेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र कामता सिंह बलिया, अरविन्द सिंह चट्टान पुत्र राजनाथ सिंह शिवपुर वाराणसी, रंजीत अशोक पटवा पुत्र अशोक पटवा मुम्बई, रेयाजुद्दीन पुत्र मो शरीफ छित्तमपुरा वाराणसी, जितेन्द्र कुमार पुत्र केशो सिंह भोजपुर बिहार, मनोज कुमार मिश्रा पुत्र मंगल देव शर्मा बजरडीहा वाराणसी, तेज बहादुर सिंह पुत्र शेर सिह महेन्द्रगढ़ हरियाणा, शालिनी यादव पति अरूण यादव महमूरगंज वाराणसी, राजेन्द्र कुमार झा पुत्र स्व द्रोपदी रमण झा लहरतारा वाराणसी, उमेश चन्द्र कटियार पुत्र फूल चन्द्र त्रिपाठी कन्नौज, कमल चन्द सोनी पुत्र स्व रामकिशुन सेठ जौनपुर, जीवन कुमार पुत्र इलैया पटयाल तामिलनाडू, छेदी लाल पुत्र गुदरी नैपुरा वाराणसी तथा जय प्रकाश भारती पुत्र सीताराम मिर्जापुर प्रमुख है। इस तरह अब तक कुल 37 लोगो ने नामाकंन दाखिल करने हेतु पर्चा प्राप्त किया।
ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने वाले भी आए
महाराष्ट्र के लातूर में पानी की समस्या आम है। सब जनता है कि यहां पानी की किल्लत है। इस गांव के रहने वाले मनोहर आनंद राव पाटिल साल 2007 से भ्रष्टाचार और दहशतगर्दी के विरुध्द पूरे देश में 53 हज़ार किलोमीटर की पद यात्रा कर चुके हैं। इसके अलावा ये ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए चार लाख वृक्ष भी लगा चुके हैं। 53 हज़ार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर मनोहर आनंद राव पाटिल ने आज वाराणसी संसदीय सीट से दहशतगर्दी, भ्रष्टाचार, किसान, मज़दूर और विकास के मुद्दे पर नामांकन किया।
दहशतगर्दी और भ्रष्टाचार के खात्मे की अपील की
लातूर महाराष्ट्र से आए मनोहर आनंद राव पाटिल ने बताया कि देश में भ्रष्टाचार और दहशतगर्दी बढ़ गई है। उसे ख़त्म करने के लिए 2007 से पद यात्रा कर रहा हूं। मैंने सभी राज्यों को मिलकार कुल 53 हज़ार किलोमीटर की यात्रा की है और वाराणसी पहुंचा हूं। इस दौरान सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिलकर इस भ्रष्टाचार और दहशतगर्दी खत्म करने में सहयोग की अपील की।
बोले, नहीं दिखा देश में विकास

मनोहर आनंद राव पाटिल ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के लिए इस यात्रा पर मैंने 04 लाख वृक्ष भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी अपनी सभाओं में कहते हैं कि पूरे देश में विकास हुआ पर मै इतना घूमा हूं पूरे देश में गांव शहर पर मुझे कहीं विकास नहीं दिखा इसलिए मैंने यहां से चुनाव लड़ने का फैसला लिया।
 

 

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
 

Home / Varanasi / लातूर महाराष्ट्र के आनंद राव ने PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस से भरा पर्चा, बोले मुझे तो देश में नहीं दिखा विकास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.