वाराणसी कचहरी में टला बड़ा हादसा, वकीलों की चौकी पर गिरा विशालकाय नीम का पेड़
वाराणसीPublished: Oct 12, 2023 07:12:53 pm
Varanasi News: वाराणसी दीवानी कचहरी में वकीलों की चौकी पर नीम का विशालकाय पेड़ गिरने से हड़कंप मच गया। पेड़ काफी पुराना बताया जा रहा है।


Varanasi News
Varanasi News: वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय की दीवानी कचहरी में सीनियर अधिवक्ता कृष्ण मुरारी गुप्ता की चौकी के पास लगा वर्षों पुराना नीम का पेड़ आज अचानक धराशाई हो गया। संयोग ही था कि यह पेड़ दोपहर 3 बजे के बाद गिरा जब अघिकांश वकील और पैरोकार घर जा चुके हैं। ऐसे में किसी को चोट नहीं आई है पर इस विशालकाय पेड़ के गिरने से अफरा-तफरी का माहौल रहा। वकीलों ने कहा कि भगवान की दया है कि पेड़ उस समय नहीं गिरा जब कचहरी में भीड़ रहती है। वरना इसकी चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था।