script#PatrikaCrime -पुलिस ने लिया गूगल का सहारा तो 24 घंटे के अंदर मिला मोबाइल चोर | Manduadih police use google and disclosed mobile thief | Patrika News

#PatrikaCrime -पुलिस ने लिया गूगल का सहारा तो 24 घंटे के अंदर मिला मोबाइल चोर

locationवाराणसीPublished: Aug 01, 2019 03:59:16 pm

Submitted by:

Devesh Singh

कांवरियों के वेश में आये चोर ने उड़ाये थे 14 फोन, पुलिस की कार्रवाई ने काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करन आये कांवरियों को किया खुश

Google

Google

वाराणसी. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गायब हुए 14 मोबाइल फोन को बरामद कर कांवरियों को खुश कर दिया है। पुलिस ने मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए गूगल की सहायता ली और तुरंत सफलता मिल गयी। बनारस से गायब मोबाइल की लोकेशन सोनभद्र में मिली थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सभी गायब मोबाइल बरामद किया।
यह भी पढ़े:-#PatrikaUPNews-तो फिर बाहुबली क्षत्रिय नेता देगा मुख्तार अंसारी को चुनौती, बदलेगा जरायम दुनिया का समीकरण
Mobile thief
IMAGE CREDIT: Patrika
काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए गोपीगंज से कांवरियों का एक दल आया था। दल में कुल 25 कांवरिये थे, जो डीजे लेकर चल रहे थे। कांवरिये अभी मंडुआडीह थाने के पास पहुंचे थे कि पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने कहा कि आगे जाम की स्थिति बनी हुई है इसलिए वाहन को छोड़ कर पैदल ही जाये। पुलिस की बात मानते हुए कांवरियों ने वाहन में मोबाइल रख कर उसे किनारे खड़ा किया और पैदल ही चले गये। बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने के बाद कांवरिये लौटे तो देखा कि वाहन में रखा 14 मोबाइल व रुपये गायब थे। इससे नाराज कांवरियों ने थाने के पास ही सड़क जाम कर दिया था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कांवरियों को समझाने का बहुत प्रयास किया था लेकिन बिना मोबाइल लिए वह जाने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मोबाइल खोजने के लिए सर्विलांस का सहारा लिया। पुलिस को गायब एक मोबाइल के गूगल एप से फोन की लोकेशन मिल गयी। इसके बाद पुलिस ने गूगल एप डाउनलोड किये हुए मोबाइल को ट्रैक करना शुरू किया तो एक व्यक्ति की लोकेशन सोनभद्र में मिली। गूगल एप के सहारे पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। मंडुआडीह एसओ संजय त्रिपाठी ने बताया कि पकड़ा गया मोबाइल चोर रोहित पांडेय (28) चोपन थाने के पटवल गांव का निवासी है। वह मंडुआडीह स्थिति नशा मुक्ति केन्द्र में इलाज कराने आया था और मौका देख कर कांवरियों का वेश धारण कर मोबाइल व पैसा उड़ा दिये थे। पुलिस ने जब कांवरियों को उनका गायब मोबाइल लौटाया तो सभी खुश हो गये।
यह भी पढ़े:-रात में संदिग्धों का सीसीटीवी फुटेज वायरल, बवारिया गिरोह की आशंका से हड़कंप
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो