Manipur Violence : काशी की बेटी ने कैनवास पर उतारा महिला का दर्द, कहा- पर्यावरण और महिला का अनादर सृष्टि को कर देगा खत्म
वाराणसीPublished: Jul 23, 2023 03:13:06 pm
Manipur Violence : काशी की बेटी प्रियंका इस आर्ट का नाम 'I am not for sale' दिया है। इसे पेन्सिल और वाटर कलर से शेड कर बनाया गया है। प्रियंका का कहना है कि क्या बेटियों का होना समाज में कलंक है जो उनेक साथ यह काम किया जा रहा है।


Manipur Violence
manipur violence : मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा में महिलाओं के अनादर और उन्हें निवस्त्र घुमाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है। ऐसे में जगह-जगह इस बात का विरोध हो रहा है। वहीं काशी की आर्टिस्ट बेटी प्रियंका गौंड ने एक बाद फिर महिलाओं और पर्यावरण के दर्द को मणिपुर वाइलेंस के साथ जोड़ते हुए कैनवास पर उकेरा है। प्रियंका ने मर्माहत करने वाली मणिपुर की घटना के साथ प्रकृति से छेड़छाड को सृष्टि के लिए गंभीर विषय बताया।