scriptयात्रीगण ध्यान दें, इस स्टेशन की हो रही री-मॉडलिंग, इस रूट की आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द | Manny train Cancelled due to remodeling bhaupur station | Patrika News

यात्रीगण ध्यान दें, इस स्टेशन की हो रही री-मॉडलिंग, इस रूट की आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द

locationवाराणसीPublished: Jul 08, 2019 05:22:25 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल के भाऊपुर स्टेशन का हो रहा यार्ड रि-मॉडलिंग
3 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द
4 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द

भारतीय रेल

भारतीय रेल

वाराणसी. उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल पर डीएफसीसीआईआई कार्य के लिए भाऊपुर स्टेशन की यार्ड री-मॉडलिंग का काम चल रहा है। इस री-मॉडलिंग कार्य के चलते आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार निम्नलिखित रेलगाड़ियों का टाइम टेबुल इस तरह होगा…

निरस्त रेलगाड़ियां

1- 10 से 14 जुलाई 2019 तक चलने वाली 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली जं0 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
2- 12 से 16 जुलाई 2019 तक चलने वाली 15484 दिल्ली जं0-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

3-11 से 15 जुलाई 2019 तक चलने वाली 12180/12179 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं0-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी
आंशिक रूप से निरस्त रेलगाड़ियां

1-11 से 15 जुलाई 2019 तक चलने वाली 64260 पनकी धाम-लखनऊ जं0 एमईएमयू पनकी धाम के स्थान पर अपनी यात्रा कानपुर सेन्ट्रल से प्रारम्भ करेगी । यह रेलगाड़ी पनकी धाम और कानपुर सेन्ट्रल के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।
2-10 से 14 जुलाई 2019 तक चलने वाली 13007 हावडा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस अपनी यात्रा दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर समाप्त करेगी । जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 12.07.2019 से 16.07.2019 तक चलने वाली 13008 श्रीगंगानगर-हावड़ा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस अपनी यात्रा दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन से प्रारम्भ करेगी ।
3-10 से 14 जुलाई 2019 तक चलने वाली 13008 श्रीगंगानगर-हावडा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस अपनी यात्रा आगरा छावनी पर समाप्त करेगी । इसके परिणामस्वरूप दिनांक 11.07.2019 को चलने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 13007 हावड़ा-श्रीगंगानगर उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस अपनी यात्रा आगरा छावनी स्टेशन से प्रारम्भ करेगी।
4- 10 से 14 जुलाई 2019 तक चलने वाली 13007/13008 हावड़ा-श्रीगंगानगर-हावडा उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस आगरा छावनी-दीन दयाल-उपाध्याय-आगरा छावनी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

15 को रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ियां
रेलगाड़ी संख्या 12875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस को मार्ग में 80 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।

रेलगाड़ी संख्या 18631 राँची-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस को मार्ग में 80 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
रेलगाड़ी संख्या 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधी एक्सप्रेस को मार्ग में 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।

11 से 15जुलाई 2019 तक रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ी

रेलगाड़ी संख्या 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधी एक्सप्रेस को मार्ग में 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो