7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी

मनोज तिवारी का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला, कहा कुछ लोगों के पास है 56 इंच की जीभ

अन्ना हजारे दिल्ली सरकार के खिलाफ क्यों नहीं देते हैं धरना, दिल्ली में ग्रीन नहीं रेड बजट हुआ पास

Google source verification

वाराणसी. बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के पास 56 इंच की जीभ होती है जिससे वह कुछ भी कहते रहते हैं। अन्ना हजारे के शिष्य रहे अरविंद केजरीवाल सरकार ने बहुत भ्रष्टाचार किया है, लेकिन अन्ना कभी दिल्ली सरकार के खिलाफ अनशन नहीं करते हैं।
यह भी पढ़े:-इस बाहुबली के बेटे ने दिया बड़ा झटका, कहा महाराज जी के कहने पर दूंगा इस पार्टी वोट


उन्होंने कहा कि जोड़तोड़ की राजनीति से देश को नुकसान हो रहा है। जो दल मौके पर दूसरी पार्टी के साथ देते हैं वह किसी को नहीं हो सकते हैं जो लोग अपनी पार्टी के नहीं होते हैं वह जनता के क्या होंगे। अन्ना हजारे के प्रश्र पर उन्होंने कहा कि पहले के अन्ना अलग थे अब के अन्ना अलग है। अन्ना की सारी गतिविधि जनता के बीच आ चुकी है। पहले जब अन्ना ने आंदोलन किया था तो उसमे मैने भी साथ दिया था। उस समय भ्रष्टाचार एंव अन्य मुद्दों को लेकर देश के लोगों में गुस्सा था। अन्ना आंदोलन से ही अरविंद केजरीवाल राजनीति में आये थेे इसके बाद दिल्ली सरकार ने भष्ट्राचार किया है उसके खिलाफ अन्ना ने कभी आवाज नहीं उठायी। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि देश इस समय कड़वी दवाई लेकर आगे बढ़ रहा है। देश का नेता ने भ्रष्टाचार पर इतना गहरा आघात किया है देश की जनता सब देख रही है।
यह भी पढ़े:-माफिया से माननीय बने बृजेश सिंह को मिली बड़ी राहत, इस मामले में कोर्ट ने किया दोषमुक्त

दिल्ली में ग्रीन नहीं रेड बजट पास हुआ है
मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में इस बार ग्रीन नहीं रेड बजट पास किया गया है। एमसीडी पिछले दो साल से दिल्ली में ग्रीन टैक्स ले रही है और टैक्स का लगभग १२ सौ करोड़ रुपये दिल्ली सरकार को दिया जा चुका है इसके बाद भी एक पैसा खर्च नहीं किया गया है इसके चलते प्रदूषण के लिहाज से देश का सबसे गंदा शहर दिल्ली हो चुका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और समय आने पर जनता उस सरकार को जबाव देगी।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी से नाराज चल रहे थे सुभासपा के दो विधायक, क्रास वोटिंग कर बीएसपी का दिया साथ