scriptरेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिये जरूरी खबर, इस रूट पर कई ट्रेनें निरस्त, कई का मार्ग बदला | Many train cancel and diverted for Non interlocking work | Patrika News

रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिये जरूरी खबर, इस रूट पर कई ट्रेनें निरस्त, कई का मार्ग बदला

locationवाराणसीPublished: Nov 20, 2018 09:08:00 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, कंट्रोलिंग, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट-टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन

ROB without pillers

ROB without pillers

वाराणसी. वाराणसी सिटी एवं वाराणसी के मध्य दोहरीकरण कार्य के संबंध में नॉन इण्टरलाकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, कंट्रोलिंग, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट-टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।

इन गाड़ियों का निरस्तीकरण:
20 से 23 नवम्बर, 2018 तक छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।

20 से 24 नवम्बर, 2018 तक लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55133 बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी।
20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55134 वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55163 शाहगंज-औंड़िहार सवारी गाड़ी।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55164 औंड़िहार-शाहगंज सवारी गाड़ी।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 75115 गाजीपुर सिटी-प्रयाग डेमू गाड़ी।
20 से 23 नवम्बर 2018 तक 75116 प्रयाग-गाजीपुर सिटी डेमू गाड़ी।

20 से 23 नवम्बर 2018 तक 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।

20 से 23 नवम्बर 2018 तक 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस।

21 एवं 23 नवम्बर 2018 को 12538 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस।
22 नवम्बर, 2018 को 12537 मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस।

गाड़ियों का नियंत्रण :

20 नवम्बर, 2018 को आनन्द विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
21 नवम्बर, 2018 को आनन्द विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

20 नवम्बर, 2018 को 15018 गोरखपुर-लोेकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस सारनाथ स्टेशन पर 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
23 नवम्बर, 2018 को 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस मंडुवाडीह स्टेशन पर 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग-

20 से 22 नवम्बर, 2018 तक आनन्द विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनल से 180 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी।
23 नवम्बर, 2018 को नौतनवां से प्रस्थान करने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस नौतनवां से 180 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी।

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:

20 नवम्बर, 2018 को शालीमार से प्रस्थान करने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।
21 नवम्बर, 2018 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।

21 नवम्बर, 2018 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।
22 नवम्बर, 2018 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।

23 नवम्बर, 2018 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।
शार्ट-टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन:

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 75106 इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू गाड़ी मंडुवाडीह तक जायेगी।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 75105 मऊ-इलाहाबाद सिटी डेमू गाड़ी मंडुवाडीह से चलाई जायेगी।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी औंड़िहार तक जायेगी।
20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ सवारी गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 75113 भटनी-वाराणसी सिटी डेमू गाड़ी सारनाथ तक जायेगी।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 75114 वाराणसी सिटी-भटनी डेमू गाड़ी सारनाथ से चलाई जायेगी।
20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55131 छपरा़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया तक जायेगी।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी बलिया से चलाई जायेगी।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55149 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी औंड़िहार तक जायेगी।
20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी औंड़िहार तक जायेगी।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55150 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी।
20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ तक ज
ायेगी।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस मऊ से चलाई जायेगी।

21 नवम्बर, 2018 को 09411 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी पूजा स्पेशल गाड़ी वाराणसी जं. तक जायेगी।
21 नवम्बर, 2018 को 09412 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद पूजा स्पेशल गाड़ी वाराणसी जं. से चलाई जायेगी।

63297/63298 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया मेमू गाड़ी 20 नवम्बर, 2018 से डेमू रेक से चलाई जायेगा ।

BY- ALOK TRIPATHI
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो