script

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इन ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

locationवाराणसीPublished: Jan 24, 2020 09:07:25 am

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

29 जनवरी से 01 फरवरी तक परिचालन होगा प्रभावित

9 नवंबर से श्री गंगानगर एक्सप्रेस बंद

9 नवंबर से श्री गंगानगर एक्सप्रेस बंद

वाराणसी. रेलवे के परिचालन को बेहतर बनाने के लिये वाराणसी मंडल के मऊ –आजमगढ़ रेल खण्ड पर स्थित सठियांव रेलवे स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जायेगा । 31 जनवरी और 01 फरवरी को नन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा, जिस वजह से कई गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन एवं कुछ गाड़ियों को नियंत्रित (कंट्रोल) कर चलाया जायेगा ।
शार्ट टर्मिनेशन /ओरिजिनेशन

1. 30 जनवरी से 01 फरवरी 2020 तक बलिया से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या-55137 बलिया-शाहगंज सवारी गाड़ी मऊ जं पर ही शार्ट टर्मिनेट होगी तथा मऊ-शाहगंज के मध्य निरस्त रहेगी।
2. 30 जनवरी से 01 फरवरी 2020 तक शाहगंज से अपनी यात्रा प्रारम्भ करने वाली गाड़ी संख्या-55138 शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी मऊ जं से ही ओरिजनेट होकर चलेगी तथा शाहगंज-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी ।
नियंत्रित (कंट्रोल)

1. 30 जनवरी 2020 को छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं- 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोदान एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे सिस्टम पर 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।

2. 29 जनवरी 2020 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं- 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस उत्तर रेलवे सिस्टम पर 60 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।
3. 30 जनवरी 2020 को सूरत से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं- 19045 छपरा-सूरत ताप्तीगंगा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे सिस्टम पर 60 मिनट एवं वाराणसी मंडल पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी ।

ट्रेंडिंग वीडियो