चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि कानपुर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि कानपुर में अगले सप्ताह तक दिन में बादलों के आने पर तापमान में गिरावट और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही सप्ताह के आखिर में उमस बढ़ने से हीट इंडेक्स 50 डिग्री के ऊपर रहेंगे जो मानव स्वास्थ्य के लिए प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।
यूपी में बीस जून के बाद मॉनसून ले सकता है एंट्री
सीएसए यूनिवर्सिटी मौसम विभाग और भारत मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून को यूपी में समय से आने के आसार बनने लगे हैं। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल से अगले चार से पांच दिनों में मॉनसून पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार होते हुए 20 जून तक प्रदेश के पूर्वी इलाकों से दाखिल हो सकता है। यूपी में मॉनसून के दस्तक देते ही वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर और बलिया में बारिश हो सकती है।
25 से 30 जून के बीच पश्चिमी यूपी में शुरू होगी बारिश
इसके बाद पश्चिम यूपी की तरफ मॉनसून आ सकता है। माना जा रहा है कि 25 से 30 जून के बीच कानपुर मंडल और पश्चिम यूपी में भी बारिश पड़ सकती है। गाजियाबाद-नोएडा में भी 30 जून तक मॉनसून की बारिश के आसार हैं। फिलहाल ये तय है कि मॉनसून आने के बाद यूपी के लोगों को भीषण हीट वेव से राहत मिलेगी। पिछले काफी दिनों से जिस तरह से यूपी पर गर्मी ने अपना कहर बरपाया है। उसे देखते हुए मॉनसूनत की आहट, कानपुर मंडल सहित यूपी के लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है।