वाराणसी

लखनऊ के बाद पूर्वांचल के इन शहरों में भी दौड़ेगी मेट्रो

पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और इलाहाबाद में भी मेट्रो चलाने का प्रस्ताव है ।

वाराणसीSep 05, 2017 / 04:42 pm

Akhilesh Tripathi

मेट्रो

वाराणसी. नबाबों की नगरी में मंगलवार को मेट्रो ट्रेन दौड़ने के बाद लखनऊवासियों का वर्षों का सपना पूरा हो गया । लखनऊ के बाद यूपी के पांच शहरों में मेट्रो चलाने की योजना है जिसमें पूर्वांचल के दो शहर शामिल है। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और इलाहाबाद में भी मेट्रो चलाने का प्रस्ताव है । वाराणसी में 2021 तक मेट्रो ट्रेन चलाना प्रस्तावित की है, जबकि संगमनगरी इलाहाबाद में 2023- 24 तक मेट्रो ट्रेन चलाये जाने का प्रस्ताव है । इन दोनों प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल चुकी है। वाराणसी मेट्रो निर्माण के लिये अनुमानित लागत जहां 12256 करोड़ रूपये हैं, वहीं इलाहाबाद मेट्रो परियोजना की अनुमानित लागत 8,000 करोड़ रुपये है।
 

वाराणसी में दो कोरिडर में बनेगा मेट्रो
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेट्रो दो कोरिडर में बनाया जाएगा । पहले कोरिडर की लंबाई 19.40 मीटर ह जबकि दूसरे कोरिडर की लंबाई 9.9 मीटर है। पहला कोरिडोर में कुल 17 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें बीएचयू, तुलसी मानस मंदिर, रत्नाकर पार्क, दुर्गा मंदिर, काशी विश्वनाथ, बेनियाबाग, रथयात्रा, काशी विद्यापीठ, वाराणसी कैंट, नदेसर, कलेक्ट्रेट, गिलट बाजार, संगम कॉलोनी, शिवपुर, तरना और भेल शामिल हैं। वहीं दूसरे कोरिडर में बेनियाबाग, कोतवाली, काशी बस डिपो, जलालीपट्टी पंचकोशी, आशापुर, हवलिया और सारनाथ तक कुल नौ स्टेशन प्रस्तावित हैं । भेल में रेलवे का वर्कशॉप होगा । फिलहाल तीन बोगियों वाली मेट्रो प्रस्तावित है।
 

 

इलाहाबाद में 40 किमी के दायरे में होंगे 40 मेट्रो स्टेशन
इलाहाबाद में मेट्रो रेल दो रूट पर चलाने की तैयारी की गई है। 2018 से यहां निर्माण कार्य शुरू होगा। इसमें एक रूट बम्हरौली से झूंसी है। इस रूट में ट्रांसपोर्ट नगर, गयासुद्दीनपुर, मीरापट्टी, धूमनगंज, कृष्णा विहार, सुबेदारगंज, हाईकोर्ट, इलाहाबाद जंक्शन, लारैंस रोड़, शमीम मार्केट, सिविल लाइन बस स्टैंड, मेडिकल चौराहा, सिविल लाइन, सीएमपी, कुंभ मेला एरिया, आजाद नगर, झूंसी सहित अन्य स्टेशन बनेंगे। इसके अलावा दूसरा रूट शांतिपुरम से लेकर नैनी तक होगा। जिसमें शांतिपुरम, गंगानगर, फाफामउ एक्सेंशन, पितांबरनगर, तेलियरगंज, एमएनएनआईटी, इलाहाबाद विवि, विवि मार्ग, कर्नलगंज, प्रीतमगंज, परेड सहित अन्य स्टेशन बनाए जाएंगे। दोनों रूट 40 किमी का दायरे में आते हैं। इस 40 किमी के दायरे में करीब 40 स्टेशन बनाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस पर अभी अंतिम मुहर नहीं लग पाई है, यह बढ़ या घट भी सकता हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.