script

टीवी सीरियल में था असिस्टेंट कैमरामैन, पैसों की जरूरत ने बना दिया लुटेरा

locationवाराणसीPublished: Nov 21, 2018 04:44:18 pm

Submitted by:

Devesh Singh

मिर्जामुराद पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, शौक पूरा करने के लिए करते थे लूट

Police and Criminal

Police and Criminal

वाराणसी. मुम्बई में कलर चैनल पर चलने वाले टीवी सीरियल रूप में असिस्टेंट कैमरामैन था और पैसों के लिए लुटेरा बन गया। मिर्जामुराद पुलिस ने चार बदमाशों को पकड़ कर लूट की घटना का खुलासा किया है। बुधवार को SPRA अमित कुमार ने पकड़े गये बदमाशों की जानकारी मीडिया के साथ साझा की।
यह भी पढ़े:-तेज रफ्तार से रिक्शे में मारी टक्कर, लोगों ने पकड़ा तो कहा चिकित्सक हूं प्रतिष्ठा खराब नहीं होनी चाहिए
SPRA अमित कुमार ने बताया कि 12 नवम्बर को जोगियापुर नहर के पास एक व्यक्ति से 14 हजार रुपये लुटे गये थे। इस दिन पीएम नरेन्द्र मोदी भी आये थे। पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया था और खुलासे में जुट गयी थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूट करने वाले बदमाश लालपुर चट्टी से कपसेठी जा रहे हैं। पुलिस ने लालपुर चट्टी नहर चौराहे पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने देखा कि दो बाइक पर सवार होकर चार युवक आ रहे हैं। पुलिस ने दोनों बाइक को रोक कर सामान्य जानकारी लेना चाहा तो युवकों ने सही नहीं बताया। पुलिस ने चारों युवकों से जब कड़ाई से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गयी। चारों युवकों ने अपना नाम अंकित सिंह निवासी कोर्री, ललित मिश्र निवासी भोरकला, नीरज सरोज निवासी बीरबलपुर व मुकेश सिंह निवासी कोर्री बताया है। एसपीआर अमित कुमार ने बताया कि ललित मिश्रा मुम्बई में कलर चैनल पर चल रहे सीरियल रूप में असिस्टेंट कैमरामैन का काम करता था और शौक पूरा करने के लिए लूट करने लगा। पकड़े गये अन्य बदमाश भी अपना शौक पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में आये। पुलिस ने बदमाशों के पासा से लूट का 8800 रुपया, दो बाइक, हसिया आदि बरामद किया है। प्रेस वार्ता में सीओ बड़ागांव प्रीति त्रिपाठी भी उपस्थित रही। बदमाशों को पकडऩे में मिर्जामुराद थाना प्रभारी वैभव सिंह, अजय कुमार यादव, ब्रजेश सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
यह भी पढ़े:-बनारस में देव दीपावली के दिन धनवर्षा, 80 करोड़ से अधिक का होगा कारोबार

ट्रेंडिंग वीडियो