वाराणसी

बनारस संसदीय क्षेत्र में दो महीने में बढ गए 58 हजार से ज्यादा मतदाता

सबसे ज्यादा कैंट तो सबसे कम सेवापुरी में बढे मतदाता।

वाराणसीMay 03, 2019 / 02:33 pm

Ajay Chaturvedi

Voters List

वाराणसी. बनारस में जहां सौ से ज्यादा लोगों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की थी, भले ही वह नामांकन पत्रों की जांच और नामवापसी के बात घट कर 26 रह गई हो, लेकिन मतदान के लिए वाराणसी के लोगों में जबरदस्त रुझान देखने को मिला। आलम यह कि विगत दो महीने में ही वाराणसी संसदीय सीट से 58 हजार से ज्यादा मतदाता बढ़ गए। अगर संपूर्ण जिले की बात करें तो कुल 77 हजार से ज्यादा मतदाताओं की वृद्धि हुई है। इसमें भी कैंट विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के मामले में लोगों में ज्यादा ही रुझान दिखा।
वाराणसी निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार संसदीय क्षेत्र में अब 18 लाख, 55 हजार, 524 मतदाता हो गए हैं। यह आंकड़ा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और कटवाने के अंतिम दिन 21 अप्रैल (नामांकन दाखिले से एक दिन पूर्व आधी रात तक) का है। बनारस संसदीय क्षेत्र में कुल पांच विधानसभाएं हैं। अगर संपूर्ण जिले की बात करें तो अब कुल आठ विधानसभा क्षेत्र में 29 लाख, 16 हजार, 478 मतदाता हो गए हैं। बता दें कि फरवरी 2019 में जब मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हुआ था तब बनारस में कुल 28 लाख, 29 हजार, 203 और वाराणसी संसदीय क्षेत्र में 17 लाख मतदाता थे। फरवरी 2019 से 21 अप्रैल 2019 के बीच वाराणसी संसदीय क्षेत्र से 983 तो वाराणसी जिले से 1292 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं।
विधानसभावार मतदाता

कैंट- 4,31, 948
उत्तरी-4,04,246
रोहनिया-3,90,884
दक्षिणी-2,96,788
सेवापुरी-3,31,658
पिंडरा-3,51,505
अजगरा-3,50,722
शिवपुर-3,58,727

विधानसभावार नाम जुड़े

कैंट-20,379
दक्षिणी-12,380
उत्तरी-14,003
रोहनिया-7817
सेवापुरी-4015
पिंडरा-3955
शिवपुर-8484
अजगरा-6242

 

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

 

Home / Varanasi / बनारस संसदीय क्षेत्र में दो महीने में बढ गए 58 हजार से ज्यादा मतदाता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.