scriptगुरु पूर्णिमा पर मुस्लिम महिलाओं ने उतारी गुरु की आरती | Muslim celebrate guru purnima festival in Banaras Hindi News | Patrika News

गुरु पूर्णिमा पर मुस्लिम महिलाओं ने उतारी गुरु की आरती

locationवाराणसीPublished: Jul 27, 2018 05:04:56 pm

Submitted by:

Devesh Singh

मठ में तोड़ा जाति-धर्म का बंधन, धार्मिक एकता का दिया संदेश

Muslim celebrate guru purnima festival

Muslim celebrate guru purnima festival

वाराणसी. गुरु पूर्णिमा के दिन मुस्लिम महिलाओं ने गुरु की आरती उतार कर धार्मिक एकता का संदेश दिया है। मठ ने भी जाति व धर्म को बर्धन तोड़ते हुए सभी लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल दिया है। समाज में सभी लोग मिल कर एक-दूसरे के धर्म को मनाये तो राजनीतिक दलों द्वारों घोली गयी कठवाहट भी खत्म हो जायेगी।
यह भी पढ़े:-सर्वेश्वरी समूह में रही गुरु पूर्णिमा की धूम, श्रद्धा की लगी लंबी कतार

पातालपुरी मठ में ऐसे ही अनोखे गुरु पर्णिमा का आयोजन किया गया है। मुस्लिमों ने मठ के महंत बालक दास को गुरु मानते हुए मुस्लिम महिलाओं ने आरती उतारी है। महंत बालक दास ने कहा कि कोई भी धर्म भेद नहीं सिखाता है। सभी धर्म में गुरु को सर्वोच्च स्थान रहता है। किसी भी धर्म में नफरत का पाठ नहीं पढ़ाया जाता है। दुनिया नफरत को खत्म करना चाहती है ऐसे में सभी धर्म के लोग एक-दूसरे के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर बीच की खाई को पाट सकते हैं। सभी धर्मगुरु का काम सभी को गले लगाना है और भटके हुए लोगों को सही मार्ग भी दिखाना होता है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के पूर्वी यूपी के प्रभारी मो.अजहरूद्दीन ने कहा कि समाज में जीने, रहने व व्यवहार करने का ज्ञान सच्चे गुरु से मिलता है। लोग उन गुरुओं के पास नहीं जाना चाहते हैं जो नफरत को पाठ पढ़ाते हैं। कबीर और तुलसी का शहर काशी में हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब पर ही चलता है। उन्होंने का कहा सभी लोग मिल कर एक-दूसरे के सुख व दु:ख में साथ देंगे तो राजनीति करने वालों को बांटने का मौका ही नहीं मिल पायेगा। मठ के महंत बालक दास ने सभी को गले लगा कर एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर डा.राजीव श्रीवास्तव, मो.अजहरुद्दीन, डा.इरफान अहमद शम्सी, डा.गुरफान जावेद, अब्दुल कलाम, मो.इदरीश, नेक मुहम्मद, जाफर अली, मो.सलीम, नानजीन अंसारी, संदीप कुमार चौरसिया, शिवेन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े:-ग्रहण में भी कर सकते हैं सर्वव्यापी ईश्वर की पूजा, मिलेगी शक्ति
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो