Gyanvapi Case : जिला जज के आदेश से मुस्लिम पक्ष संतुष्ट नहीं, दाखिल करेगा रिवीजन पिटीशन
वाराणसीPublished: Sep 14, 2023 09:55:14 pm
Gyanvapi Case : जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने श्रृंगार गौरी वाद की वादी संख्या एक राखी सिंह की याचिका पर बड़ा फैसला दिया है। इस फैसले में सभी साक्ष्यों को संरक्षित करने का निर्देश डीएम को दिया है। इस फैसले पर अब मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई है और रिवीजन पिटीशन डालने की बात कही है।


Gyanvapi Case
Gyanvapi Case : श्रृंगार गौरी की वादी राखी सिंह की याचिका पर जिला जज ने गुरुवार को बड़ा आदेश दिया। उन्होंने डीएम को निर्देशित किया है कि ASI सर्वे में मिल रहे सबूतों को सुरक्षित रखा जाए ताकि जांच में पारदर्शिता रहे और आवश्यकता पड़ने पर कोर्ट में उन्हें प्रस्तुत किया जा सके। इस आदेश के बाद मुस्लिम पक्ष ने इसपर आपत्ति जताई है और कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ रिवीजन पिटीशन डालने की बात कही है।