scriptMuslim women celebrated PM Modi birthday in Kashi | काशी में मुस्लिम महिलाओं ने मनाया अपने सांसद का जन्मदिन, 73 दीप जलाए, पीएम मोदी की उतारी आरती | Patrika News

काशी में मुस्लिम महिलाओं ने मनाया अपने सांसद का जन्मदिन, 73 दीप जलाए, पीएम मोदी की उतारी आरती

locationवाराणसीPublished: Sep 17, 2023 03:07:53 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

PM Modi Birthday: काशी में मुस्लिम महिलाओं ने सोहर गाकर दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि मोदी ने मुस्लिम महिला अधिकार दिवस दिया, जीने की आजादी दी और मुस्लिम महिलाओं की पीड़ा को समझा।

Muslim women celebrated PM Modi birthday in Kashi
काशी में मुस्लिम महिलाओं ने 73 दिए जला करके पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया।
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देश के अलग- अलग शहरों से पीएम मोदी के जन्मदिन मनाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं, काशी की मुस्लिम महिलाओं ने भी अपने सांसद का बर्थ- डे मनाया है। महिलाओं ने 73 दीप जलाए, पीएम मोदी के तस्वीर की आरती उतारी और सोहर गाकरके बधाई दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.