नरेन्द्र मोदी पूर्वांचल में बोले, मुझे गिराकर देश में अस्थिर सरकार बनाना चाहते हैं महामिलवटी
वाराणसीPublished: May 04, 2019 09:18:14 pm
- नरेन्द्र मोदी ने प्रतापगढ़ और बस्ती में की जनसभाएं।
- प्रतापगढ़ में कहा कि कांग्रेस और सपा मिलकर बहनजी को धोखा दे रहे हैं।
- बस्ती में मायावती पर जमकर किये हमले, कहा यूपी में बम विस्फोट इनकी सरकार में हुए


नरेन्द्र मोदी
प्रतापगढ़/बस्ती. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को प्रतापगढ़ और बस्ती में चुनावी जनसभाएं कीं। इस दौरान प्रतापगढ़ में जहां उनके निशाने पर राहुल गांधी, कांग्रेस और समावादी पार्टी थी तो वहीं बस्ती मे उन्होंने मायावती पर जमकर हमले किये। उन्होंने कहा कि महामिलावटी गठबंधन वाले अब एक दूसरे का गला काटने लगे हैं। प्रतापगढ़ में कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस मिलकर मायावती को धोखा दे रही हैं। प्रियंका गांधी के वोटकटवा प्रत्याशी के बयान पर भी कांग्रेस को घेरा। कहा कि वो खुद मान रहे हैं कि वो यूपी में वोट काटने के लिये लड़ रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी को नामदार बताते हुए कहा कि टीवी पर इंटरव्यू देकर मोदी की पांच साल की तपस्या को धूल में नहीं मिला सकते। महामिलावटी मुझे गिराकर देश में अस्थिर सरकार बनाना चाहते हैं।