scriptनरेंद्र मोदी के वाराणसी में संबोधन की 10 खास बातें | Narendra Modi visit Varanasi speech in 10 points | Patrika News

नरेंद्र मोदी के वाराणसी में संबोधन की 10 खास बातें

locationवाराणसीPublished: May 27, 2019 04:14:43 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

पीएम नरेंद्र मोदी का बनारस में सारगर्भित संबोधनकाशीवासियों के प्रति जताया आभारकाशीवासयों को दिया सम्मानयूपी के प्रति भी जताया आभार

नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी

वाराणसी. विराट विजय के बाद काशी की जनता का आभार जताने बनारस आए नरेंद्र मोदी ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के बाद बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटी सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मुख करीब 50 मिनट का सारगर्भित भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने देश की राजनीति के हर पहलू पर फोकस किया। किसी दल का नाम नहीं लिया पर हमला चहुं ओर किया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का जमकर उत्साह बढ़ाया। जानते हैं क्या रहे उनके भाषण के प्रमुख बिंदु…

1-हर-हर महादेव के उद्घोष से मोदी ने शुरू किया भाषण

2- भोजपुरी में काशी के महिला-पुरुष का संबोधन कर दिल जीता

ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी ने महाविजय के बाद काशी विश्वनाथ का अभिषेक कर मांगा देश में शांति व समृद्धि का आशीर्वाद
3-नामांकन के दौरान 25 अप्रैल के रोड शो का उल्लेख करते हुए कहा उस प्यार का संदेश पूरे देश में पहुंचा

4-कहा, मैं अकेला प्रत्याशी जो नामांकन से मतगणना तक बिल्कुल निश्चिंत रहा। यह हुआ सिर्फ काशीवासियों और यहां के पार्टी कार्यकर्ताओं के चलते।
5- कहा, उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को नई दिशा दे रहा, स्वस्थ्य लोकतंत्र की नींव रख रहा

ये भी पढ़ें- वाराणसी में बोले नरेंद्र मोदी गलत परशेप्शन बनाते हैं राजनीतिक पंडित

6- राजनीतिक पंडित 21वीं सदी के लायक नहीं, ये गलत गुणा गणित कर गलत परशेप्शन दे रहे
7-बताया सफलता का राज, कहा, सरकार नीति बनाती है और संगठन रणनीति, इन दोनों के सामंजस्य से मिलती है सफलता

ये भी पढ़ें-LIVE- काशी का आभार जताने वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी, बोले, हम लोग विपक्ष का सम्मान करते हैंं, स्वस्थ्य लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं
8-बोले, हम लोग विपक्ष का सम्मान करते हैं, स्वस्थ्य लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं
9-बनारसी पान की पीक पर ली चुटकी
10- देश के महापुरुषों ने बहुत कुछ दिया है उसे सहेज कर रखना है, हम उन्हें बिसरा नहीं सकते। बोले, हम विरासत और विजन को साथ लेकर चलने वाले हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो