वाराणसी

एनडीआरएफ जवान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बने योद्धा, कर रहे लोगों को सुरक्षित

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चारों ओर से लोगों लोगों की एकजुटता आम आदमी की ताकत बन गई है। शायद यही कारण है की दुनियां के कई देश भारत की रणनीति तैयार एकजुटता की खुलकर तारीफ कर रहे हैं

वाराणसीMay 15, 2020 / 04:34 pm

Karishma Lalwani

एनडीआरएफ जवान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बने योद्धा, कर रहे लोगों को सुरक्षित

वाराणसी. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में चारों ओर से लोगों लोगों की एकजुटता आम आदमी की ताकत बन गई है। शायद यही कारण है की दुनियां के कई देश भारत की रणनीति तैयार एकजुटता की खुलकर तारीफ कर रहे हैं। इस महामारी में जवानों ने जिस लगन से काम किया है जनता उसे सलाम कर रही है। ऐसा ही कुछ हाल है बनारस जिले में एनडीआकरएफ के जवानों का जो लॉकडाउन के पहले दिन से ही निरन्तर कोरोना के खिलाफ लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं
बनारस में एनडीआरएफ 11 बटालियन के जवान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कोरोना के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे और शहर को कोरोना मुक्त करने के लिए सेनेटाइजेशन का काम भीलगातार कर रहै हैं। शुक्रवार को एनडीआरएफ के डीआईजी आलोक कुमार के नेतृत्व मे जवानों ने अस्सी स्थिति मुमुक्ष भवन को पूर्व रूप से सेनेटाइज किया और मौजूद लोगों को कोरोना संक्रमण के खिलाफ जागरूक किया।
जरूरतमन्दों में वितरण हुआ भोजन

दूसरी तरफ डीआईजी आलोक कुमार सिंह के निर्देश पर बटालियन के अन्य जवानों ने एनएच-2 अखरी बाईपास मार्ग पहुंचकर जरुतमन्दों में राशन व भोजन समाग्री वितरित किया। भोजन पाकर मौजूद लोगों ने जवानों का आभार प्रकट किया।
राशन हो या दवा एक फोन पर हाजिर

वहीं सीआरपीएफ के 95 बटालियन के जवानों का कोविड-19 के विरुद्ध अभियान लोगों के लिए बड़ा सुरक्षा कवच बन गया है। कहीं भूखे लोगों को भोजन, कहीं दवाएं, कहीं बच्चों को किताबें तो सेनेटाइज मॉस्क आदि की व्यवस्था लेकर एक फोन में हाजिर हो जाते हैं। शहर में चर्चा होती है की इन जवानों की मदद को लोग हमेशा याद करेंगे।

Home / Varanasi / एनडीआरएफ जवान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बने योद्धा, कर रहे लोगों को सुरक्षित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.