यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेपाल के पीएम का करेंगे स्वागत नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा का काशी की पुण्य धरती पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे। दोनों के बीच बैठक भी प्रस्तावित है। इसके अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा काशी के प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। इसके तहत वो काशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे।
ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पूरी तरह से काठमांडु के पशुपतिनाथ मंदिर की अनुकृति है ललिता घाट पर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर पूरी तरह से काठमांडु के पशुपतिनाथ मंदिर की अनुकृति है। ये मंदिर पूरी तरह से लकड़ी का बना है। इस मंदिर का निर्माण पूर्व नेपाल नरेश ने काराया था। पूर्व नरेश रणबहादुर वीर विक्रम शाह ने 1784 में मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी। मगर 1787 में जब मंदिर पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया तो रणबहादुर वीर विक्रम शाह के पुत्र नेपाल नरेश राजेंद्र विक्रम शाह ने प्राण प्रतिष्ठा करवा कर इसका लोकार्पण किया था।
नेपाल के पीएम का केसर तिलक से होगा स्वागत नेपाली मंदिर के ट्रस्टी गोपाल प्रसाद अधिकारी के अनुसार नेपाल के प्रधानमंत्री के काशी के इस पशुपतिनाथ मंदिर आगमन पर केसर तिलक लगा कर स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर उन्हें ट्रस्ट की ओर से अंगवस्त्रम भेंट किया जाएगा।
विश्वनाथ धाम के निर्माण के वक्त पशुपतिनाथ मंदिर-वृद्धाश्रम में पड़ी दरार बता दें कि काशी विश्वनात धाम के निर्माण के दौरान पशुपतिनाथ मंदिर प्रभावित हुआ। खास तौर पर गंगा द्वार बनाए जाने के लिए हुई खोदाई के चलते मंदिर और इससे सटे वृद्धाश्रम की दीवारों में दरार पड़ गई थी। इसके अलावा कई कमरों की छत भी जर्जर हो गई। ऐसे में अब इसका जीर्णोद्धार होगा जिसके लिए नेपाल के प्रधानमंत्री आधारशिला रखेंगे।