scriptलॉकडाउन 4.0 : धार्मिक स्थल, पूजा-पाठ बन्द, हफ्ते में तीन दिन खुलेंगी दुकान, होलसेल मार्केट रहेंगे बंद, ये है पूरी गाइडलाइन | New Guidelins for Lockdown 4.0 in Varanasi uttar pradesh | Patrika News

लॉकडाउन 4.0 : धार्मिक स्थल, पूजा-पाठ बन्द, हफ्ते में तीन दिन खुलेंगी दुकान, होलसेल मार्केट रहेंगे बंद, ये है पूरी गाइडलाइन

locationवाराणसीPublished: May 20, 2020 10:41:33 am

Submitted by:

Hariom Dwivedi

डीएम द्वारा जारी गाइडलान के मुताबिक आज यानी बुधवार से प्रमुख मार्गों की दुकानें खुल रही हैं और इन्हें रोजाना खोलने पर मनाही है

लॉकडाउन 4.0 : धार्मिक स्थल, पूजा-पाठ बन्द, हफ्ते में तीन दिन खुलेंगी दुकान, होलसेल मार्केट रहेंगे बंद, ये है पूरी गाइडलाइन

निर्देश के अनुसार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सड़क की बाएं तरफ की दुकानें खुलेगी एवं मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सड़क के दाहिने तरफ की दुकानें खुल सकेंगी।

वाराणसी. लॉकडाउन चार की शुरुआत के साथ ही राज्यों की ओर से जारी गाइडलान को देखते हुए बनारस में भी नए नियम कानून लागू कर दिए गए हैं। जहां सलून मिठाई की दुकानों समेत कई तरह के कारोबार से जुड़े लोगों के लिये राहत है तो वहीं धार्मिक काज और मॉल प्रतिष्ठान व होलसेल मार्केट को अभी भी बन्द करने को ही कहा गया है। हालांकि, सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करना हर किसी के लिए अनिवार्य है।
अल्टरनेट खुलेंगी दुकानें
डीएम द्वारा जारी गाइडलान के मुताबिक आज यानी बुधवार से प्रमुख मार्गों की दुकानें खुल रही हैं और इन्हें रोजाना खोलने पर मनाही है। निर्देश के अनुसार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सड़क की बाएं तरफ की दुकानें खुलेगी एवं मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को सड़क के दाहिने तरफ की दुकानें खुल सकेंगी।
दुकान खोलने का समय सुबह आठ से शाम पांच बजे तक
सब्जी मंडी को छोड़कर अन्य सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के लिए खुलने और बंद होने का समय सुबह के 8 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक होगा। सैलून व पार्लर खोलने के लिए नियम तय किए गए। मिठाई की दुकानें भी खुलेंगी। पान की दुकानों में सिर्फ पान की ही बिक्री होगी और दुकान पर खड़े होकर पान खाने पर प्रतिबंध है। वहीं होटल, लॉज, गेस्‍ट हाउस के साथ ही मॉल शॉपिंग मॉल, जिम, स्विमिंग पूल खेल परिसर, स्टेडियम, मनोरंजन-पार्क, थिएटर, बार एवं सभागार, एसेम्बली हॉल और इस प्रकार के अन्य स्थान बन्द रहेंगे।
धार्मिक स्थल, कपड़े का होलसेल मार्केट बन्द
वहीं समस्त धार्मिक स्थल, पूजा स्थल जन सामान्य के लिए अभी भी बन्द रहेंगे। इतना ही नहीं धार्मिक जुलूस आदि पर भी पूरी तरह से रोक लगी रहेगी।
रिपोर्ट- आशीष शुक्ला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो