scriptBHU में दो साल बाद बड़ा बदलाव, इन सबको मिली बड़ी जिम्मेदारी | New Proctorial Board constituted in BHU | Patrika News

BHU में दो साल बाद बड़ा बदलाव, इन सबको मिली बड़ी जिम्मेदारी

locationवाराणसीPublished: Jun 21, 2019 01:52:48 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

डॉ ओपी राय की टीम में 8 डिप्टी चीफ प्रॉक्टर और 16 प्रॉक्टर18 संकायों में चुने गए छात्र सलाहकार

BHU

BHU

वाराणसी. लंबी जद्दोजहद के बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नए प्रॉक्टोरियल बोर्ड का गठन हो गया है। चीफ प्रॉक्टर डॉ ओपी राय की इस टीम में 8 डिप्टी चीफ और 16 प्रॉक्टर हैं। बता दें कि वर्तमान कुलपति प्रो राकेश भटनागर के कार्यकाल में यह पहला और अहम परिवर्तन है।
बीएचयू के कुलसिचव सामान्य प्रशासन की ओर से जारी लिस्ट को कुलपति के अनुमोदन को बाद सार्वजनिक किया गया है। इस लिस्ट में कृषि विज्ञान संस्थान के प्रो एसवीएस राजू, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो बीसी कापरी, बॉटनी विभाग के प्रो एके मिश्रा, विधि संकाय के प्रो पीके सिंह, एग्रोनामी के प्रो जेपी सिंह, राजनीति विज्ञान के प्रो हेमंत कुमार मालवीय, वाणिज्य संकाय की प्रो प्रियंका गीते को डिप्टी चीफ प्रॉक्टर बनाया गया है।
इसके अलावा आईएमएस मार्डन मेडिसिन के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर प्रो मुमताज अंसारी, इंडियन मेडीसिन में प्रो लक्ष्मण सिंह, ट्रामा सेंटर में प्रो एसके भारतीया, राजीव गांधी साउथ कैंपस में डॉ महिपाल चौबे तथा आईआईटी बीएचयू में प्रो प्रभाकर सिंह डिप्टी चीफ प्रॉक्टर का काम देखेंगे।
इन्हें बनाया गया छात्र सलाहकार

प्रॉक्टोरियल बोर्ड के गठन के साथ ही छात्र सलाहकारों की नियुक्ति भी कर दी गई है। इसके तहत कला संकाय के छात्र सलाहकार होंगे प्रो मनोज कुमार सिंह, आयुर्वेद संकाय के प्रो अनुराग पांडेय वाणिज्य संकाय के प्रो एचके सिंह, डेंटल साइंस के डॉ आशीष अग्रवाल, एजूकेशन के डॉ आरएन शर्मा, पर्यावरण एवं धरणी विज्ञान संस्थान के डॉ विशाल प्रसाद, विधि संकाय के नवल किशोर मिश्र, महिला महाविद्यालय की प्रो रीता सिंह, प्रबंध संकाय की शशि श्रीवास्तव, मेडिसिन में प्रो वीएन मिश्र, मंचकला संकाय के बीएस प्रसाद, सामाजिक विज्ञान संकाय के डॉ अभिनव शर्मा, विज्ञान संस्थान के प्रो शशिकांत मिश्रा, संस्कृत धर्म विज्ञान संकाय के डॉ शंकर कुमार मिश्र, वेटनरी एंड एनिमल साइंस के डॉ उत्कर्ष कुमार त्रिपाठी, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के डॉ रतन शंकर मिश्र छात्र सलाहकार होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो