scriptछठ पूजा के लिए नई पूजा स्पेशल ट्रेनों का एलान, जानिये पूरा शेड्यूल टाइम टेबल | New puja spacial train start for chhath Puja 2020 | Patrika News

छठ पूजा के लिए नई पूजा स्पेशल ट्रेनों का एलान, जानिये पूरा शेड्यूल टाइम टेबल

locationवाराणसीPublished: Nov 18, 2020 09:23:39 am

इन ट्रेनों में होंगे सिर्फ आरक्षित कोच

puja spacial train

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

वाराणसी/गोरखपुर. आस्था के महापर्व छठ पूजा को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ और ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। इसमें 20 से 30 नवंबर तक गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचालन भी 18 नवंबर को चलायी जाएगी, जिसकी वापसी यात्रा 19 नवंबर को होगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

 

05028 गोरखपुर-हटिया विशेष गाड़ी 20 से 30 नवम्बर,2020 तक 11 फेरों में गोरखपुर से प्रतिदिन 07.25 बजे छूटेगी और यह ट्रेन दूसरे दिन 08.10 बजे हटिया पहुंचेगी।वापसी यात्रा में 05027 हटिया-गोरखपुर विशेष गाड़ी 21 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2020 तक 11 फेरों में हटिया से रोज़ाना शाम 4.50 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन शाम 5.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

 

04022 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा विशेष गाड़ी 18 नवम्बर,2020 को आनन्द बिहार टर्मिनस से 17.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 20.40 बजे, बरेली से 22.12 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 01.55 बजे, गोरखपुर से 07.20 बजे, छपरा से 10.30 बजे तथा हाजीपुर से 11.45 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 13.00 बजे पहुंचेगी।

 

वापसी यात्रा में 04021 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 19 नवम्बर,2020 को मुजफ्फरपुर से 15.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 16.15 बजे, छपरा से 17.35 बजे, गोरखपुर से 20.35 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 02.00 बजे, बरेली से 05.32 बजे तथा मुरादाबाद से 07.10 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 10.00 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो