scriptनोटा का बढता दायरा, जानिये जब बनारस में नोटा ने 29 प्रत्याशियों को पछाड़ा था | Nota left 29 candidates in varanasi 2014 Lok Sabha Election | Patrika News

नोटा का बढता दायरा, जानिये जब बनारस में नोटा ने 29 प्रत्याशियों को पछाड़ा था

locationवाराणसीPublished: Apr 09, 2019 03:16:16 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

ये है 2014 का आंकड़ा, जब 42 प्रत्याशी थे मैदान में और 14 ही नोटा को मिले मतों से ज्यादा पा सके थे। तब नोटा को 2000 से अधिक मत हासिल किया।

NOTA

NOTA

वाराणसी. भारतीय लोकतंत्र का यह नया प्रयोग है ‘नोटा’ यानी किसी चुनाव में खड़े प्रत्याशियों में से मतदाता को कोई भी पसंद न हो तो वह नोटा का बटन दबा सकता है। नोटा को मिले मतों की गिनती भी होती है। लेकिन अभी तक ऐसा कोई प्रावधान नहीं कि इसका असर चुनाव पर पड़े। फिर भी इसका दायरा बढ़ता जा रहा है। अब तो सोशल मीडिया पर नोटा का ज्यादा प्रचार किया जा रहा है। इसमें आमजन से लेकर सोशल एक्टिविस्ट भी शामिल हो गए हैं। इसमें बीजेपी की नीतियों से खफा लोग भी शामिल हो चुके हैं। इसकी गोष्ठियां कराई जा रही हैं। अभी कुछ ही दिन पहले बनारस में देश के विभिन्न इलाकों के लोग पहुंचे थे और उन्होंने नोटा का समर्थन किया था।
हालांकि नोटा का प्रभाव सबसे ज्यादा देखने को मिला था हाल के राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव में जब लोगों ने बढ़-चढ़ कर नोटा का बटन दबाया था। कई विधानसभा क्षेत्रों में हारे हुए प्रत्याशियों से ज्यादा मत नोटा का मिले थे। राजनीतिक पार्टियों से जु़ड़े लोग हों या राजनीतिक विश्लेषक उनका कहना था कि इन तीनों राज्यो में कांग्रेस की जीत के लिए काफी हद तक नोटा जिम्मेदार है। यानी जिन लोगों को भाजपा के प्रति गुस्सा था और वो कांग्रेस प्रत्याशी को भी नहीं पचा पा रहे थे, उन्होंने नोटा का इस्तेमाल किया। नतीजा सामने है।
अब यूपी में नोटा का प्रचार प्रसार तेजी से होने लगा है। खास तौर पर बनारस की बात करें तो यहां एक बड़ा तबका है जो यूथ को नोटा के लिए मोटीवेट कर रहा है या यूं कहें कि ऐसे लोग जो किसी पार्टी विशेष की नीतियों से नाराज हैं वो इसके प्रचार में लगे हैं। भले ही वो हाल तक संबंधित पार्ट से जुड़े रहे हों या उसके जिला या प्रदेश के पदाधिकारी रहे हों। ऐसे ही लोगों ने ‘सपोर्ट नोटा’ शीर्षक से ह्वाट्सएप पर ग्रुप बना रखा है। इस ग्रुप ने हाल ही में एक बड़ी बैटक की थी जिसमें कुछ मांगें रखी गई थीं और चेतावनी भरे लफ्जों में कहा गया था कि मांग पूरी न होने पर नोटा को वोट दिया जाएगा।
बनारस की ही बात करें तो 2014 के लोकसभा चुनाव में नोटा ने जबरदस्त काम किया था। आलम यह कि नोटा को मिले मत तीन फीगर तक पहुंच गए थे। इतना ही नहीं भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव में खड़े कुल 42 प्रत्याशियों में से नोटा ने 29 प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया था। यानी कुल 14 प्रत्याशी ही नोटा से ऊपर थे।
नोटा- 2051/ 0.12 प्रतिशत

01-एक अग्रावल माले (Agar Jan Party0
2037 0.12 प्रतिशत

02-शिवहरि अग्रवाल (Bharat Nirman Party)
2000/ 0.11 प्रतिशत

03– प्रमोद कुमार (IND)
1807/ 0.1 प्रतिशत

04– देवी प्रसाद नंद (Moulik Adhikar Party)
1740/ 0.1 प्रतिशत
05– अभिमन्यू सिंह पटेल (Bahujan Mukti Party)
1644/ 0.09 प्रतिशत

06– जॉनसन थॉमस (Independent)
1524/ 0.09 प्रतिशत

07– संतोष कुमार (Rashtriya Vikas Manch Party)
1434/ 0.08 प्रतिशत

08– राम लखन गुप्ता (Jantantra Party)
1376/ 0.08 प्रतिशत
09– राजेंद्र प्रसाद उर्फ गरीब दास (Independent)
1367/ 0.08 प्रतिशत

10– प्रकाश प्रसाद (Independent)
1361/ 0.08 प्रतिशत

11– नरेंद्र बहादुर सिंह (Independent)
1306/ 0.07 प्रतिशत

12– हेमंत कुमार यादव (Indian National League)
1202/ 0.07 प्रतिशत
13– बच्चन प्रसाद यादव (Independent)
1192/ 0.07 प्रतिशत

14– बच्चालाल (Lokpriya Samaj Party)
1172/ 0.07 प्रतिशत

15– घनश्याम (Independent)
1151/ 0.07 प्रतिशत

16– ओम गुरु चरन दास उर्फ विमल कुमार सिंह (Sanatan Sanskriti Raksha Dal)
1144/ 0.06 प्रतिशत
17– प्रभात कुमार (Independent)
1089/ 0.06 प्रतिशत

18– मनोज कुमार चौबे (Independent)
1074/ 0.06 प्रतिशत

19– रवींद्र कुमार (Independent)
1012/ 0.06 प्रतिशत

20– लल्लन (Manavadhikar Janshakti Party)
997/ 0.06 प्रतिशत

21– अहमद सोहेल सिद्दीकी (Independent)
937/ 0.05 प्रतिशत
22- उस्मान (Rashtriya Apna Dal)
878/ 0.05 प्रतिशत

23– हरि लाल (Rastriya Insaaf Party)
838/ 0.05 प्रतिशत

24- राजीव कुमार मिश्रा (Independent)
677/ 0.04 प्रतिशत

25– सत्यप्रकाश श्रीवास्तव (Independent)
599/ 0.03 प्रतिशत

26– महेंद्र मिश्रा (Independent)
573/ 0.03 प्रतिशत
27– सतीश कुमार जायसवाल (Independent)
459/ 0.03 प्रतिशत

28– राम प्यारे सिंह (Independent)
423/ 0.02 प्रतिशत

29– शिव कुमार शाह (Independent)
312/ 0.02 प्रतिशत

कुल पड़े मत–1030685/ 58.35%

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो