scriptबनारस में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गंगा आरती में दिलाई गई शपथ | Oath in Ganga Aarti for Increase voting percentage in Varanasi | Patrika News

बनारस में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गंगा आरती में दिलाई गई शपथ

locationवाराणसीPublished: May 14, 2019 05:06:11 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

गंगा सेवानिधि का अभियान।

मतदान के लिए गंगा आरती में ली शपथ

मतदान के लिए गंगा आरती में ली शपथ

वाराणसी. लोकतंत्र के महापर्व को उसी ढंग से मनाने के लिए वाराणसी में हर तरफ से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मतदान में सौ फीसदी सहभागिता की आवाज बुलंद की जा रही है। इस कड़ी में अब मां गंगा की शपथ दिला कर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने को शपथ दिलाई गई।
लोकतंत्र का उत्सव आखरी पड़ाव पर आ पहुंच गया है। काशी के मतदाताओं को वोट करने के लिए घर से निकलने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में काशी की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में मतदाताओं को 19 मई को घरों से निकल कर मतदान करने का प्रण दिलाया गया। दशाश्वमेध घाट पर मतदाताओं को ‘हम करेंगे मतदान’ और ‘मतदान करें’ जैसे प्लेकार्ड के साथ इस बात से जागरूक करवाया गया कि वो लोक सभा चुनाव में वोट करें।
बता दें कि चुनाव के अतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। इसी आखरी चरण में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसीलिए गंगा आरती से पूर्व मतदाताओ को गंगा किनारे संकल्प दिलाया गया कि आप सभी आखरी चरण में बढ़ चढ़ कर मतदान करें। साथ ही 300 दीपों से 100 फीसदी मतदान लिखा हुआ मतदाताओं में आकर्षण का केंद्र बना। लोगो ने बढ़ चढ़ कर इस संकल्प में हिस्सा लिया। श्रद्धालुओं ने खुद 100 फीसद मतदान के दिए जलाए ओर गंगा किनारे वोट करने का बात का प्रण लिया।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो