script

बनारस में एक और कोरोना पॉजिटिव केस, दुबई से लौटी महिला हुई संक्रमित, 14 लोगों का है परिवार

locationवाराणसीPublished: Apr 05, 2020 12:12:50 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

वाराणसी में कोरोना वायरस का एक और केस आया सामने

बनारस में एक और कोरोना पॉजिटिव केस, दुबई से लौटी महिला हुई संक्रमित, 14 लोगों का है परिवार

बनारस में एक और कोरोना पॉजिटिव केस, दुबई से लौटी महिला हुई संक्रमित, 14 लोगों का है परिवार

वाराणसी. जिले में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया है। अब बजरडीहा इलाके की रहने वाली एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये महिला 15 मार्च को दुबई से दिल्ली और फिर वहां से 16 तारीख को शिवगंगा ट्रेन से वाराणसी आई है। लगातार गले में खरास और बुखार की शिकायत के बाद जांच कराई गई तो इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है।
बता दें की ये महिला कुछ दिन पहले बनारस से सऊदी गई थी। वहां जेद्दा में रहती थी। मार्च में जेद्दा से दिल्ली फिर वहां से बनारस आ गई। परिवार वालो की माने तो 25 तक उसकी तबियत सामान्य रही। लेकिन उसके बाद गले में खरास खांसी बुखार तेजी से बढ़ने लगा। सामान्य दवा लेने के बाद भी आराम नहीं हुआ तो महिला को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया। रिपोर्ट आने के बाद इसको आइसोलेट कर इलाज शुरू कर दिया गया है।
परिवार में हैं 14 लोग

कोरोना पॉजिटिव महिला के परिवार में भी 14 लोग हैं। इन सभी को होम कोरेण्टाइन कर दिया गया है। आज जांच के लिए सभी के सेम्पल लिए जाएंगे। जरूरत पड़ी तो सभी को आईशोलेट भी कराया जाएगा।
अब तक बनारस में पांच लोग कोरोना से ग्रसित

बनारस में भी कोरोना का पांव पसारना कम नहीं हो रहा है। तमाम प्रयास के बाद भी अब तक पाँच लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं। दो की सेहत में सुधार बताया जा रहा है। वहीं ये वायरस न फैले इसके लिए लॉकडाउन के अलावा 14 हज़ार से अधिक उन लोगों को होम कोरेण्टाइन किया गया है जो किसी अन्य शहर से यहां आए है, या जिन्हें किसी तरह की नार्मल समस्या है।

ट्रेंडिंग वीडियो