scriptश्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने को उठाया कदम, ऑनलाइन टिकट पर रोक | Online ticket sales closed for worship of Kashi Vishwanath due to Corona | Patrika News

श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित करने को उठाया कदम, ऑनलाइन टिकट पर रोक

locationवाराणसीPublished: Jan 16, 2022 12:04:45 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

वाराणसी में नए साल में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस पर अंकुश लगाने को बड़ा कदम उठाया गया है। दरअसल साल के पहले दिन से ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में जबरदस्त भीड़ हो रही है। सारे प्रबंध के बावजूद श्रद्धालुओं और खास तौर पर बाहर से आने वालों तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की भीड़ अनियंत्रित हो रही थी। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने बाबा के दर्शन-पूजन को ऑनलाइन टिकट बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

काशी विश्वनाथ मंदिर

काशी विश्वनाथ मंदिर

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से ही देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं और पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है। साल के पहले दिन तो रिकार्ड पांच लाख लोग धाम पहुंचे थे। उसके बाद से जिले में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई। आलम ये कि एक पखवारे में ही आंकड़ा चार हजार पार चला गया है। ऐसे में कोरोना पर नियंत्रण के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन टिकट बिक्री पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक के लिए रोक लगा दी है।
कोरोना का प्रभाव

बता दें कि बढ़ती भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन, आरती व पूजन के ऑनलाइन टिकटों की बिक्री पर करीब दो हफ्ते पहले ही रोक लगाई थी। लेकिन शनिवार मकर संक्रांति के मौके पर ऑनलाइन टिकट बिक्री फिर से शुरू की गई। लेकिन प्रशासन ने जल्द ही अपने निर्णय को वापस ले लिया और कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑनलाइन बुकिंग सेवा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया।
सिर्फ काउंटर से मिलेगा टिकट

बता दें कि बढ़ती भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने बाबा विश्वनाथ के सुगम दर्शन, आरती व पूजन के ऑनलाइन टिकटों की बिक्री पर करीब दो हफ्ते पहले ही रोक लगाई थी। लेकिन शनिवार मकर संक्रांति के मौके पर ऑनलाइन टिकट बिक्री फिर से शुरू की गई। लेकिन प्रशासन ने जल्द ही अपने निर्णय को वापस ले लिया और कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑनलाइन बुकिंग सेवा को तत्काल प्रभाव से रोक दिया।
कोरोना प्रोटोकॉल का करना ही होगा पालन

अब केवल हेल्प डेस्क के काउंटर से ही सभी आरती, सुगम दर्शन सहित रुद्राभिषेक पूजन के टिकट उपलब्ध होंगे। वो भी समिति संख्या में ही। अगर फिर भी भीड़ बढ़ती है तो उस पर भी रोक लगा दी जाएगी। सीईओ सुनील वर्मा ने बताया कि भक्तों को कोविड गाइडलाइन के तहत ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो