scriptवाराणसी संसदीय क्षेत्र में बढ़े 30 हजार से ज्यादा मतदाता | over 30 thousand voter Increase in Varanasi parliamentary constituency | Patrika News

वाराणसी संसदीय क्षेत्र में बढ़े 30 हजार से ज्यादा मतदाता

locationवाराणसीPublished: Jan 31, 2019 03:05:48 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

लोकसभा चुनाव से पूर्व वाराणसी की मतदाता सूची जारी, जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ी, जिले के 19,427 युवा मतदाता करेंगे मनपसंद प्रतिनिधि का चयन।

मतदाता

मतदाता

वाराणसी. लोकसभा चुनाव से पहले जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई है। इस बार कुल 28 लाख 29 हजार, 204 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करें। इसमें महिलाओं की तादाद 12 लाख, 75 हजार, 695 तथा पुरुषों की तादाद 15 लाख, 63 हजार, 368 है। बतादें कि मतदाता पुनरीक्षण से पहले जिले में कुल 28 लाख, 10 हजार 390 मतदाता थे। इस तरह मतदाता पुनरीक्षण के बाद कुल 29, 006 मतदाता बढे हैं। अगर महिला और पुरुष मतदाताओं में वृद्धि की बात करें तो 15 हजार 811 महिलाओं की तुलना में महज 12 हजार 985 पुरुष मतदाताओं की संख्या में वृद्धि जर्द की गई है। यानी मतदान के प्रति महिलाओं का रुझान बढता नजर आर रहा है।
वाराणसी संसदीय क्षेत्र में बढ़े 30,444 मतदाता

2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र के कुल मतदाता-1766487
30 जनवरी 2019 तक वाराणसी संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता-17,96931


कुल मतदाता-28 लाख, 39 हजार, 204
महिला मतदाता-12 लाख, 75 हजार, 695
पुरुष मतदाता-15 लाख, 63 हजार, 368
अन्य-141
मतदाता सर्वेक्षण से पूर्व- 28 लाख, 10 हजार, 390
पुरुष-15 लाख, 50 हजार, 283
महिला-12 लाख, 59 हजार, 884 महिला

विधानसभावार कुल मतदाता
पिंडरा-34,7550
अजगरा-34,4480
शिवपुर-35,0243
रोहनिया-38,3068
उत्तरी-39,0243
दक्षिणी-28,4408
कैंट-411569
सेवापुरी- 327643
कुल मतदाता-2839204

जिले में युवा मतदाता

विधानसभा क्षेत्र- युवा मतदाता
पिंडरा-2733
अजगरा-3746
शिवपुर-2409
रोहनिया-1651
उत्तरी-1983
दक्षिणी-1887
कैंट-2140
सेवापुरी- 2878
कुल युवा मतदाता-19,427

नए मतदाता
नए मतदाता बने-81590
नए पुरुष मतदाता-39440
नई महिला मतदाता-42131
अन्य-19

सर्वाधिक व न्यूनतम मतदाता

सर्वाधिक महिला मतदाता कैंट विधासभा क्षेत्र में -एक लाख 82 हजार, 817
सर्वाधिक पुरुष मतदाता कैंट विधासभा क्षेत्र में -दो लाख, 28 हजार, 728
सबसे कम महिला मतदाता दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में -एक लाख 25 हजार 585
सबसे कम पुरुष मतदाता दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में- एक लाख 58 हजार 804
मतदाता सूची से कटे नाम-52766
कुल बढ़े मतदाता-28814
महिला-15811
पुरुष-12985

ट्रेंडिंग वीडियो