scriptPanchakarma hut will be built on the theme of Lord Shiva in Varanasi | Varanasi में बनेगी पंचकर्म हट, त्रिशूल और डमरू कराएगा आध्यात्म का एहसास | Patrika News

Varanasi में बनेगी पंचकर्म हट, त्रिशूल और डमरू कराएगा आध्यात्म का एहसास

locationवाराणसीPublished: Oct 15, 2023 04:30:41 pm

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News: चौबेपुर में आयुष विभाग पंचकर्म हट बनाने जा रहा है। इस हट की थीम भगवान शिव होगी। इस प्रोजेक्ट पर अगले सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा।

Panchakarma hut will be built on the theme of Lord Shiva in Varanasi
Varanasi News
Varanasi News: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सरकार नित्य नए प्रोजेक्ट लांच कर रही है। इसी क्रम में चौबेपुर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल की जगह पर अब आयुष विभाग पंचकर्म हट बनाने जा रहा है। इस योजना का बजट स्वीकृत हो चुका है और उम्मीद है कि कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। कार्यदाय संस्था यूपीपीसीएल को यह कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। पौने पांच एकड़ की इस जमीं पर पंचकर्म हट एयर नेचुरोपैथी सेंटर बनेगा जिसमे गठिया, लकवा, सर्वाइकल, साइटिका और अन्य बीमारियों का आयुर्वेदिक तरीके से पंचकर्म के द्वारा इलाज होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.