यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कैंट स्टेशन पर मेगा ब्लॉक, निरस्त हुईं इतनीं ट्रेनें, जानिए अपना चार्ट
वाराणसीPublished: Aug 26, 2023 01:18:54 pm
Varanasi Rail Mega Block : वाराणसी के सबसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन वाराणसी जंक्शन (कैंट स्टेशन) पर यार्ड री-मॉडलिंग कार्य और नॉन इंटरलाकिंग ब्लॉक (NI) का काम जल्द शुरू होगा। ऐसे में वाराणसी में ट्रेनों का 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक मेगा ब्लॉक रहेगा। ऐसे में रेलवे ने कई जोड़ी ट्रेनों को निरस्त और कई का मार्ग परिवर्तित किया है।


Varanasi Rail Mega Block
Varanasi Rail Mega Block : वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक ट्रेन पकड़ने वाले और ट्रेन से आने वाले लोगों के लिए यह खबर उपयोगी साबित होगी। बता दें कि विकास कार्यों के तहत कैंट स्टेशन पर यार्ड री-मॉडलिंग कार्य और नॉन इंटरलाकिंग ब्लॉक के कारण 1 सितंबर से लेकर 15 अकटूबर तक ट्रेनों के आवागमन पर ब्रेक लगा है। रेलवे ने वाराणसी में Mega Block लिया है। ऐसे में कई महत्वपूर्ण ट्रेनें वाराणसी के लोहता से और उत्तर रेलवे के सुल्तानपुर स्टेशन से चलाई जाएंगी। इसके अलावा अब वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन भी बनारस स्टेशन से चलेगी।