शहरी कंक्रीट के जंगल में तपना कहीं ज्यादा ही महसूस हो रही आलम ये है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ रहा है धूप तीखी हो रही है और हवा भी गर्म थपेड़ों में बदलती जा रही। दिन के 10 बजते ही जैसे आसमान से आग बरसाने लग रही है। शहरी क्षेत्र में कंक्रीट के जंगल के बीच तपन कही ज्यादा ही महसूस हो रही है।
ये भी पढें
- PM Modi के संसदीय क्षेत्र में भीषण गर्मी में पेयजल को तरस रहे लोग, नहाने-खाने के लिए खरीदना पड़ रहा पानी19-20 अप्रैल को हीट स्ट्रोक की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 19 और 20 अप्रैल को लू का असर रहेगा। इससे तापमान में वृद्धि होने का अनुमान है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी प्रो मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिन बाद भयंकर वाली लू चलने की संभावना है। इससे मैदानी क्षेत्रों में पारे में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है। उन्होंने लोगों को चेताया है कि दो दिन बाद के हालात से निबटने के लिए अभी से तैयारी कर लेनी चाहिए।
घर से बाहर निकलें तो पूरा शरीर ढक कर रखें, बाहर खुले में न कुछ खाएं न पीएं प्रो श्रीवास्तव ने लोगों को सचेत किया है कि दो दिन बाद जिस तरह की लू बहेगी उस दौरान कोशिश करें कि घरों से न निकलें। दुकान, ऑफिस जाने वाले जब भी घर से निकलें पूरा शरीर सूती कपड़े से ढक कर रखें। खास तौर पर चेहरा, सिर और हाथ वगैरह। आंखों को भी अच्छी क्वालिटी के गॉगल से ढकें। बाहर जाना बहुत जरूर हो तो घर से ही खा कर और पानी पी कर निकले। बाहर खुले में न कुछ खाएं न पीएं।
अभी भी तापमान सामान्य से ज्यादा है,लिहाजा सतर्कता जरूरी है बता दें कि पिछले दिनों जिले का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है। रात का तापमान भी पिछले दिनों औसत से ज्यादा ही रहा। अभी भी अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।
गंगा का जलस्तर नीचे गिरने की ओर
गंगा का जलस्तर भी पाताल की ओर जाने को अग्रसर है। हालांकि रविवार को गंगा का जल स्तर 59.21 मीटर था जो पिछले सप्ताह के 60 मीटर से कम पर आ गया है। इसके और नीचे जाने की आशंका है।