scriptPetrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम घटे, जानिये कितनी हुईं कीमतें | Petrol Diesel Price Today 25 March Know Rates in Your City | Patrika News

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम घटे, जानिये कितनी हुईं कीमतें

locationवाराणसीPublished: Mar 25, 2021 09:25:09 am

वाराणसी में पेट्रोल का दाम घटकर 89.55 और डीजल का 82.13 रुपये लीटर हो गया है

petrol-diesal price: पेट्रोल-डीजल के दामों 12वें दिन शांति

petrol-diesal price: पेट्रोल-डीजल के दामों 12वें दिन शांति

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. बेतहाशा बढ़ चुके पेट्रोल और डीजल के दाम में सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर कटौती की है। बीते दिनों लगातार बढ़े दाम के बाद यह लगातार दूसरा दिन है जब डीजल और पेट्रोल के रेट में कमी आई है। पेट्रोल 21 पैसे सस्ता हुआ है तो डीजल के दाम में 20 पैसे की कमी आई है। वाराणसी में पेट्रोल का दाम 16 पैसे घटकर 89.55 रुपये पर आ गया है। इसी तरह डीजल का दाम भी 20 पैसे कम होकर 82.13 रुपये हो गया है। होली के पहले आई डीजल-पेट्रोल के रेट में आई इस कमी से आम जनता को थोड़ी राहत मिलेगी।


किसान सेवा केन्द्र नियाराडीह की मनीषा जैन ने बताया कि दो दिन पहले 23 मार्च को वाराणसी में पेट्रोल जहां 89.84 रुपये लीटर मिल रहा था तो वहीं डीजल 82.38 पर था। 24 मार्च को 13 पैसे कम होकर पेट्रोल 89 71 रुपये हुआ, जबकि डीजल में 15 पैसे की कमी के साथ 82.33 रुपये प्रति लीटर पर आ गया था।


घर बैठे ऐसे जानें अपने शहर का रेट

सरकारी तेल कंपनियां के डीजल और पेट्रोल के रेट में रोजाना 6 बजे सुबह बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। आप भी घर बैठे अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के रोजाना बदलते भाव के बारे में जान सकते हैं। इसके लिये आपको अपने शहर के पेट्रोल पंप का डीलर कोड मालूम होना चाहिये। RSP के बाद अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 पर मैसेज करना होगा। मैसेज से ही आपको रेट मिल जाएगा। हर शहर का कोड अलग अलग होता है।

 

प्रमुख महानगरों में रेट

शहरडीजलपेट्रोल
दिल्ली81.1090.78
कोलकाता83.9890.98
मुंबई

88.2097.19
चेन्नई

86.1092.77
(पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रति रुपये लीटर में है।)

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zt5il
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो