बनारस में लोगों ने जमकर होली खेली। इस बीच विदेशी भी काशी के रंग में सराबोर दिखे।
काशी के प्रसिद्द गोदौलिया चौराहे पर इस वर्ष प्रयागराज जैसा माहौल दिखा। सुबह से ही यहां बज रहे डीजे की धुन पर युवक होली की मस्ती में डूबे नजर आए।
काशी के प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट और अस्सी घाट पर आज भी होली का खुमार चढ़ा हुआ दिखाई दिया। यहां पर युवा होली खेलते समय सेल्फी लेते हुए नजर आए।
गोदौलिया चौराहे पर चारों तरफ बस रंग में रंगे लोग एक-दूसरे के गले लग होली की बधाई देते दिखे। वहीं, विदेशी सैलानी भोजपुरी गानों पर थिरकते नजर आए।
होली के रंग में रंगे हुए विदेशी अलग-अलग अंदाज में दिखे। कोई सिर पर रंगीन बाल लगाए हुए दिखा तो कोई हाथ में पिचकारी लिए हुए।
Sanjana Singh