scriptफूलपूर और गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, सपा ने छीन ली सीट | Phulpur and Gorakhpur by election Results Live | Patrika News

फूलपूर और गोरखपुर उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, सपा ने छीन ली सीट

locationवाराणसीPublished: Mar 14, 2018 05:06:55 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर जमकर जश्न मनाया

Up by election Results

यूपी उपचुनाव रिजल्ट

वाराणसी. यूपी की दो लोकसभा सीट फूलपूर और गोरखपुर में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दोनों सीट पर समाजवादी पार्टी को जीत हासिल हुई है। वहीं गोरखपुर और फूलपूर दोनों जगहों पर कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई।
गोरखपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र दत शुक्ला को 21961 वोटों से हरा दिया। 30 राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी को जीत मिली। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुरहिता करीम की जमानत जब्त हो गई। लोकसभा चुनाव से पहले इस चुनाव को बीजेपी की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है साथ ही साथ यह सपा और बसपा के गठबंधन का टेस्ट भी था, जिसमें सपा- बसपा कामयाब रही । सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद को 456937 वोट तो वहीं भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला को 434476 वोट मिले।
फूलपूर में 32 राउंड की मतगणना के बाद सपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह पटेल ने जीत हासिल कर ली है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल को 59 हजार मतों हरा दिया। फूलपूर में बाहुबली नेता अतीक अहमद और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा की जमानत जब्त हो गई।
गोरखपुर में 30 राउंड के बाद वोटों की स्थिति

बीजेपी के उपेंद्र दत शुक्ला – 434476
सपा के प्रवीण निषाद- 456937

फूलपूर में 32 राउंड के बाद वोटों की स्थिति

सपा प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह पटेल को मिले 342796 मत
बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल को 283183 मत

निर्दल प्रत्याशी अतीक़ के मिले 48087 मत

कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा 19334

यूपी में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इसे बीजेपी के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है। इस चुनाव को सीएम योगी की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा था। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में कई सभायें की थी। बाबजूद इसके बीजेपी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा।

ट्रेंडिंग वीडियो