वाराणसी

पायलट को रन वे पर पता चली विमान में तकनीकी खराबी, एप्रन में वापस लाया गया जहाज

विशेषज्ञों ने दूरी की तकनीकी खामी, क्लीन चिट मिलने के बाद विमान ने भरी उड़ान

वाराणसीMar 15, 2019 / 11:49 am

Devesh Singh

airport

वाराणसी. पायलट की जागरूकता से विमान हादसा होने से बच गया। बाबतपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का विमान जैसे ही बेंगलुरु जाने के लिए रन वे पर पहुंचा था उसी समय पायलट को पता चली कि विमान में तकनीकी खराबी है। पायलट ने रन वे से विमान को एप्रन लेकर पहुंच गया। यहां पर जांच के बाद खराबी दूर की गयी। क्लीन चिट मिलने के बाद सुबह ९ बजे विमान बेंगलुरु के लिए रवाना हुआ।
यह भी पढ़े:-कोठे से बहन को बचाने के लिए भाई ने बनाया था वीडियो, पुलिस को फिर वहां के लिए मिला पत्र तो हुआ ऐसा
इंडिगो एयरलाइस के विमान को सुबह 6.15 बजे बेंगलुरु जाना था। विमान में यात्री बैठ चुके थे और विमान जब रन वे पर पहुंचा तो पायलट को पता चला कि कुछ गड़बड़ है। पायलट ने सजगता दिखते हुए तुरंत ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी सूचना दी और विमान को लेकर एप्रन पहुंच गया। पायलट ने एप्रन में विमान को खड़ा कर दिया। विशेषज्ञों को इसकी सूचना मिली तो वह जांच करने पहुंच गये। लगभग आधे घंटे की जांच के बाद तकनीकी खामी का पता चला। इसके बाद विशेषज्ञों ने खामी को दूर कर जहाज को उड़ान भरने के लिए क्लीन चिट दी। इसके बाद सुबह 9 बजे पायलट विमान को लेकर बेंगलुरुके लिए रवाना हुआ। सबसे बड़ी बात है कि पायलट ने समय रहते हुए खामी को पकड़ लिया और विमान को एप्रन ले गया। यदि पायलट तकनीकी खामी पर ध्यान नहीं देता तो बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता था। विमान के उड़ान भरने के बाद एयरपोर्ट कर्मचारी से लेकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़े:-बीजेपी सांसदों की उड़ गयी है नीद, संघ के सहारे नैया पार लगाने की तैयारी

Home / Varanasi / पायलट को रन वे पर पता चली विमान में तकनीकी खराबी, एप्रन में वापस लाया गया जहाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.