scriptPitra Visarjan 2019: पितृविसर्जन आज, 20 साल बाद बना ऐसा संयोग, गरीबों को ये चीजें दान करने से पितृ होंगे प्रसन्न | Pitra Visarjan 2019 today shubh sanyog after 20 year Donate of poor | Patrika News

Pitra Visarjan 2019: पितृविसर्जन आज, 20 साल बाद बना ऐसा संयोग, गरीबों को ये चीजें दान करने से पितृ होंगे प्रसन्न

locationवाराणसीPublished: Sep 28, 2019 02:55:36 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

पितृविसर्जन पर करें ये दान, 1999 के बाद इस बार बना यह शुभ संयोग

Pitru Visarjan

Pitru Visarjan

वाराणसी. आज पितृपक्ष का आखिरी दिन है। जिसे पितृविसर्जन कहते हैं। आज पितृपक्ष का समापन हो गया है। आज अमावस्या तिथि है। इस बार पितृ पक्ष के समापन के दिन बहुत अच्छा शुभ संयोग बन रहा है। दरअसल इस दिन शनिवार और अमावस्या एक साथ पड़ रहा है। माना जा रहा है कि ऐसा संयोग 20 साल बाद बन रहा है। इससे पहले साल 1999 में ऐसा संयोग बना था।

पितृविसर्जन पर करें ये दान
कर्मकांड के अनुसार पितृ पक्ष अमावस्या और शनि अमावस्या का सबसे अधिक लाभ उठान के लिए जरूरतमंदों को काले तिल, जौ, कपड़े, जूते, उड़द दाल और गुड़ आदि दान करना चाहिए।
इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि पीपल के पेड़ में शनि देव निवास करते हैं। इस दिन पीपल के पेड़ के पत्ते पर चीनी की मिठाई भी चढ़ानी चाहिए।
पितृ पक्ष अमावस्या यानि श्राद्ध के अंतिम दिन गाय, कौआ, कुत्ता और चींटी को भोजन कराना शुभ माना गया है। मान्यता है कि ऐसा करने से पितर खुश होकर परलोक गमन करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो