scriptPM Modi Birthday Varanasi is celebrating its MP's birthday | PM Modi Birthday: वाराणसी अपने सांसद का कुछ इस तरह मना रहा बर्थडे, घाटों पर बधाई हो की गूंज | Patrika News

PM Modi Birthday: वाराणसी अपने सांसद का कुछ इस तरह मना रहा बर्थडे, घाटों पर बधाई हो की गूंज

locationवाराणसीPublished: Sep 17, 2023 11:48:28 am

Submitted by:

Anand Shukla

PM Modi Birthday: वाराणसी में गंगा घाट पर काशी वासियों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करके मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। वहीं, नमामि गंगे ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर गंगा आरती की।

PM Modi Birthday Varanasi is celebrating its MP's birthday like this, 'Badhaai Ho
गंगा घाट पर काशी वासियों ने हाथों में अपने सासंद की तस्वीर लिये श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर देश के अलग- अलग शहरों से पीएम मोदी के जन्मदिन मनाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं, वाराणसी अपने सांसद पीएम मोदी का कुछ अलग ही अंदाज में बर्थ-डे मना रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.