scriptPM Modi constituency को मिल गया ग्लोबल स्मार्ट सिटी फोरम अवार्ड 2019, जानें क्यों दिया गया है ये अवार्ड, जान कर चौंक जाएंगे | PM Modi constituency receives Global Smart City Forum Award 2019 | Patrika News

PM Modi constituency को मिल गया ग्लोबल स्मार्ट सिटी फोरम अवार्ड 2019, जानें क्यों दिया गया है ये अवार्ड, जान कर चौंक जाएंगे

locationवाराणसीPublished: Nov 18, 2019 06:18:07 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-PM Modi constituency को सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण निगरानी परियोजना के लिए मिला है यह अवार्ड-पर्यावरण की निगरानी के लिए लगभग 10 जगहों पर मॉनिटरिंग सेंसर लगाए गए हैं-सेंसर्स को काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (KICC) से एकीकृत किया गया है-यह प्रणाली वायु की गुणवत्ता के सभी मानकों की निगरानी करता है

 ग्लोबल स्मार्ट सिटी फोरम अवार्ड 2019

ग्लोबल स्मार्ट सिटी फोरम अवार्ड 2019

वाराणसी. PM Modi constituency वाराणसी में रहने वाले वायु प्रदूषण से कराह रहे हैं। सांस लेना भी मुश्किल है। वायु प्रदूषण सुर्खियों में है। इसी बीच इस वाराणसी (वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड) को ग्लोबल स्मार्ट सिटी फोरम 2019 अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ पर्यावरण निगरानी परियोजना श्रेणी में वाराणसी एकीकृत स्मार्ट समाधान वाराणसी (इंटीग्रेटेड स्मार्ट सलूशन) के लिए पुरस्कृत किया गया है।
दिल्ली में आयोजित “ग्लोबल स्मार्ट सिटी फोरम अवार्ड 2019” कार्यक्रम में स्मार्ट शहरों के प्रौद्योगिकी सुरक्षा परिवर्तन, पानी और कचरा प्रबंधन सुधार के लिए बुनियादी ढांचे स्मार्ट हेल्थ केयर और ग्रीन बिल्डिंग के बारे में विभिन्न पैनल चर्चा हुई। साथ ही स्मार्ट सिटी के क्षेत्र में विभिन्न उत्कृष्ट कार्य व नवाचारों के लिए स्थानीय नगर निकायों को पुरस्कृत भी किया गया। बता दें कि ग्लोबल स्मार्ट सिटी फोरम नगर विकास के क्षेत्र में विभिन्न शहरों द्वारा क्रियान्वित किए जा रहे अभिनव विचारों को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाने व दिखाने हेतु मंच प्रदान करता है।
वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने वाराणसी का प्रतिनिधित्व कर यह पुरस्कार प्राप्त किया। वाराणसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पर्यावरण की निगरानी के लिए लगभग 10 जगहों पर मॉनिटरिंग सेंसर लगाए गए हैं तथा इन सेंसर्स को काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (KICC) से एकीकृत किया गया है। इन सेंसर्स से आसपास के हवा में विभिन्न गैसों के प्रतिशत/स्तर/अनुपात की जानकारी मिलती है। यह प्रणाली वायु की गुणवत्ता के सभी मानकों की निगरानी करता है। “वाराणसी एकीकृत स्मार्ट समाधान” वाराणसी में वायु प्रदूषण को नियंत्रण के लिए योजना बनाने व क्रियान्वित करने के लिए विशेष सूचना एकत्र करने में मददगार होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के शहरी विकास मंत्री जयवर्धन सिंह थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो