scriptपांच साल में PM मोदी की चल संपत्ति में दोगुनी से ज्यादा वृद्धि | PM Modi movable property More than doubled in five years | Patrika News

पांच साल में PM मोदी की चल संपत्ति में दोगुनी से ज्यादा वृद्धि

locationवाराणसीPublished: Apr 26, 2019 05:25:37 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

चार सेट में जमा किया नामांकन पत्र, डोमराजा के पुत्र व बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रहीं प्रस्तावक

PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17वीं लोकसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिले के साथ ही बनारस के साथ एक और रिकार्ड जुड़ गया। नरेंद्र मोदी पहले प्रधानंत्री हैं जिन्होंने वाराणसी के सांसद प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया है। इससे पहले पूर्वांचल के इलाहाबाद और बलिया को यह मुकाम हासिल रहा।
चार सेट में नामांंकन, ये चार रहे प्रस्तावक

नामांकन दाखिले के लिए प्रधानमंत्री मोदी दिन के 11.30 बजे तक नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट स्थित रायफल क्लब पहुंच गए थे। वहां कुछ देर इंतजार करने के बाद उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम सुरेंद्र सिंह को नमांकन पत्र व व्यक्तिगत हलफनामा पेश किया। मोदी ने चार सेट में पर्चा भरा। उनके प्रस्तावकों में अन्नपूर्णा शुक्ला (पूर्व प्राचार्य महिला महाविद्यालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय), सुभाष गुप्ता, काशी के महाश्मशान के डोमराज के पुत्र जगदीश प्रसाद और) रमा शंकर पटेल।
नामांकन कक्ष में प्रस्तावक का पांव छू कर लिया आशीर्वाद
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 2014 में भी बनारस से ही लोकसभा चुनाव लड़ा था , लेकिन तब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। ऐसे में यह पहला मौका है बनारस के लिए जब कोई प्रधानमंत्री ने बनारस के सांसद के रूप में पर्चा भरा। नामांकन दाखिला से ठीक पहले नरेंद्र मोदी ने नामांकन कक्ष में प्रस्तावक पूर्व प्राचार्य महिला महाविद्यालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रो अन्नपूर्णा शुक्ला के पांव छू कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
ये रहे मौजूद

इस मौके पर पीएम मोदी के नामांकन के दौरान जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, अकाली दल के अध्यक्ष प्रकाश सिंह बादल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के नेता भी साथ रहे।
काल भैरव का किया दर्शन-पूजन

बता दें कि इससे पहले वह काशी के कोतवाल काल भैरव का दर्शन-पूजन करने गए थे। वहां महंत राजेश त्रिपाठी ने भैरवाष्टक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन कराया। हालांकि मंदिर में प्रधानमंत्री महज दो से चार मिनट ही रहे। उन्हें समय का अच्छी तरह से भान था कि 11.30 बजे नामांकन स्थल पर पहुंचा है। ऐसे में एक तरफ महंत राजेश भैरवाष्टक का उच्चारण करते रहे और प्रधानमंत्री गर्भगृह से निकल गए।
नरेंद्र मोदी के हलफनामे के अनुसार


नकदी– 38, 750 रुपये

कुल बचत- एक करोड 41 लाख, 36 हजार, 119 रुपये
एसबीआई में जमा -4,143 (31 मार्च-2019 तक)
एफडी- एक करोड़ 27 लाख, 81 हजार 574 रुपये
एल एंड टी इंफ्रास्ट्रक्चर बॉंड– 20 हजार रुपये
एनएससी– 7,61,466 रुपये
जीवन बीमा निगम में निवेष एक लाख 90 हजार 347 रुपये
सोने की अंगूठी– 04 (45 ग्राम) कुल लागत एक लाख 13 हजार 800 रुपये
टीडीएस- रिटर्न-2018-19 85 हजार 145 रुपये
प्रधानमंत्री आवास- एक करोड़ 40 लाख, 895 रुपये
कुल वैल्यू- एक करोड़ 41 लाख, 36 हजार, 119 रुपये
आवास
गुजरात के गांधीनगर में एक प्लॉट
प्लॉट का कुल क्षेत्रफल- 3531 वर्ग फीट
निर्माण क्षेत्र- 169 वर्ग फीट
25 अक्टूबर 2002 को खरीदा
खरीद के वक्त प्लॉट वैल्यू- एक लाख 30 हजार 488 रुपये
निर्माण खर्च- दो लाख, 47 हजार 208 रुपये
वर्तमान मार्केट वैल्यू- एक करोड़, 10 लाख रुपये
लोन आदि -शून्य
शिक्षा- 1967 में एसएससी बोर्ड गुजरात से एसएससी
दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली से बीए -1978
गुजरात यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से मास्टर ऑफ ऑर्ट्स 1983

कुल चल संपत्ति- एक करोड, 41 लाख 36 हजार 119

2014 में चल संपत्ति-65,91 582 रुपये
2014 में फ्लैट का बाजार दर– एक करोड़ रुये लगभग
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो