script

PM Modi का काशी दौराः आधे-अधूरे प्रोजेक्ट के लोकार्पण से PMO का इंकार, मचा हड़कंप

locationवाराणसीPublished: Jul 06, 2022 07:45:54 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उन्हें 32 परियोजनाओं का लोकार्पण करना था। इसमें एक पीए का ड्रीम प्रोजेक्ट भी शामिल रहा जिसे लोकार्पण सूची अंतिम समय में बाहर कर दिया गया है। इसे लेकर चारों तरफ हड़कंप मचा है। तो जानते हैं क्या है इसकी वजह…

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट

पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट

वाराणसी. pm modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 7 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उन्हें 32 परियोजनाओं का लोकार्पण करना था। लेकिन अंतिम समय में PMO ने पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को ही सूची से बाहर कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट का काम अभी पूरा नहीं हो सका था। ऐसे में पीएमओ ने साफ किया है कि प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद ही इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पीएम के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में से किसी परियोजना को अंतिम समय में सूची से हटाया गया हो।
पीएम नमो घाट और गंगा में स्वीमिंग पुल का लोकार्पण नहीं करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काशी प्रवास के दौरान नमो घाट और गंगा में स्वीमिंग पुल का लोकार्पण नहीं करेंगे। यह जानकारी कलेक्टर कौशल राज शर्मा ने मीडिया को दी है। लोकार्पण सूची से इन दोनों ही परियोजनाओं को हटा दिया गया है। कलेक्टर का कहना है कि पीएम मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की लागत भी घटा दी गई है।
अब प्रोजेक्ट के दोनों चरण का काम पूरा होने पर होगा लोकार्पण
कलेक्टर ने मीडिया को बताया है कि नमो घाट के दोनों चरण का काम पूर्ण होने के बाद ही पीएम संपूर्ण परियोजना का लोकार्पण करेंगे। बताया कि अभी तक नमो घाट के एक चरण का कार्य ही पूर्ण हो सका था। ऐसे में इसे सूची से बाहर कर दिया गया है। जिला प्रशासन के स्तर से पूर्व में जारी लोकार्पित होन वाली परियोजनाओं की सूची के तहत नमो घाट फेज-1 का पुनर्विकास कार्य – 35.83 करोड़ रुपए और नमो घाट पर बॉथिंग जेटी का निर्माण – 1.95 करोड़ रुपए इन दो परियोजनाओं को भी शामिल किया गया था जिन्हें अब सूची से बाहर कर दिया गया है।
नमो घाट पर गंगा में बना स्वीिमिंगपुल
पीएमओ के अधिकारियों ने नहीं दी स्वीकृति

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के सात जुलाई के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी बुधवार को बनारस पहुंच चुके हैं। ऐसे में पीएमओ के अधिकारियों ने उन सभी परियोजनाओं की जानकारी हासिल करने के बाद नमो घाट और जेटी वाली परियोजना के लोकार्पण से इंकार कर दिया।
इन परियोजनाओं का होना था लोकार्पण

ट्रांस वरुणा क्षेत्र के 25782 घरों में सीवर कनेक्शन – 107.09 करोड़ रुपए
ट्रेंचलेस तकनीक से पुरानी सीवर लाइन संबंधी काम – 85.87 करोड़ रुपए
बाबतपुर से कपसेठी होते हुए भदोही मार्ग पर नए फोरलेन आरओबी का निर्माण – 38.11 करोड़ रुपए
नमो घाट फेज-1 का पुनर्विकास कार्य – 35.83 करोड़ रुपए
शिवपुर चुंगी-लहरतारा मार्ग पर वरुणा नदी में नए पुल का निर्माण – 34.65 करोड़ रुपए
500 डीजल-पेट्रोल नाव को सीएनजी इंजन से लैस करने का काम – 29.70 करोड़ रुपए
दशाश्वमेध में पर्यटन सुविधाएं और मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण – 28.69 करोड़ रुपए
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 608 मकान का निर्माण – 27.32 करोड़ रुपए
नगवा में बिजली सब स्टेशन का निर्माण – 20.65 करोड़ रुपए
पिंडरा-कठिरांव रोड का चौड़ीकरण – 17.10 करोड़ रुपए
पुरानी काशी के कामेश्वर महादेव वार्ड में पुनर्विकास कार्य – 17.09 करोड़ रुपए
पिंडरा तहसील क्षेत्र में आईटीआई महगांव का निर्माण कार्य – 14.16 करोड़ रुपए
अक्षयपात्र कम्युनिटी किचेन का निर्माण – 13.91 करोड़ रुपए
7 पीएजीएसवाई रोड का निर्माण कार्य – 11.89 करोड़ रुपए
सीवर लाइन संबंधी निर्माण – 10.62 करोड़ रुपए
लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे विकास कार्य – 10 करोड़ रुपए
बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-2 का निर्माण – 9.34 करोड़ रुपए
पीडब्लूडी की 8 सड़कों का निर्माण और चौड़ीकरण – 9.28 करोड़ रुपए
धरसौना-सिंधोरा मार्ग का चौड़ीकरण – 9.26 करोड़ रुपए
सिस वरुणा में पेयजल पाइप लाइन मरम्मत संबंधी काम – 7.41 करोड़ रुपए
फूलपुर-सिंधोरा लिंक रोड का चौड़ीकरण – 7.39 करोड़ रुपए
डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण – 7 करोड़ रुपए
रामनगर में गवर्मेंट गर्ल्स होम का निर्माण – 6.50 करोड़ रुपए
संर्पूणानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विकास कार्य – 6.26 करोड़ रुपए
सिंधोरा थाना की नई बिल्डिंग – 6.38 करोड़ रुपए
तातेपुर गांव में ग्रामीण पेयजल योजना का काम – 5.46 करोड़ रुपए
दुर्गाकुंड में वृद्धाश्रम में थीम पार्क का निर्माण – 4.96 करोड़ रुपए
मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा और कपसेठी थाने में निर्माण कार्य – 3.47 करोड़ रुपए
पिंडरा में अग्निशमन विभाग की बिल्डिंग – 3.30 करोड़ रुपए
मुकीमगंज और मछोदरी क्षेत्र में सीवर लाइन का काम – 2.82 करोड़ रुपए
नमो घाट पर बॉथिंग जेटी का निर्माण – 1.95 करोड़ रुपए
डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सिंथेटिक बॉस्केट बाल कोर्ट का निर्माण – 1.26 करोड़ रुपए
राजघाट में चेंजिंग रूम का निर्माण – 0.59 करोड़ रुपए
इन परियोजनाओँ की रखी जानी है आधारशिला

लहरतारा से बीएचयू होते हुए विजया सिनेमा हॉल तक सिक्स लेन सड़क चौड़ीकरण – 241.80 करोड़ रुपए
कचहरी से संदहा तक फोरलेन सड़क चौड़ीकरण – 241.89 करोड़ रुपए
पांडेयपुर फ्लाईओवर से रिंग रोड तक फोरलेन सड़क चौड़ीकरण – 218.66 करोड़ रुपए
ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल के 68 प्रोजेक्ट – 212.41 करोड़ रुपए
डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में विकास कार्य फेज-1 – 87.36 करोड़ रुपए
सारनाथ बुद्धिस्ट सर्किट में विकास कार्य – 72.63 करोड़ रुपए
पंचक्रोशी यात्रा मार्ग के पांच पड़ाव का विकास कार्य – 39.22 करोड़ रुपए
बाबतपुर-चौबेपुर सड़क पर बाबतपुर रेलवे स्टेशन के समीप आरओबी का निर्माण- 32.77 करोड़ रुपए
वाराणसी-भदोही ग्रामीण सड़क का चौड़ीकरण – 21.98 करोड़ रुपए
पुरानी काशी के हबीबपुरा, चेतगंज, पियरी कला और पानदरीबा वार्ड में विकास कार्य – 27.31 करोड़ रुपए
अष्ट विनायक, विनायक, द्वादश ज्योतिर्लिंग, अष्ट भैरव और नौ गौरी यात्रा के लिए पावन पथ का निर्माण – 12.52 करोड़ रुपए
वाराणसी ग्रामीण क्षेत्र में 4 सीसी रोड और 5 नई सड़क का निर्माण – 8.29 करोड़ रुपए
सर्किट हाउस के ग्राउंड फ्लोर के नए ब्लॉक में अतिरिक्त कमरों का निर्माण – 3.74 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो