scriptPM Modi to inaugurate Petrochemical and Technology Institute Varanasi | Varanasi News : वाराणसी में शुरू होगा उत्तर प्रदेश का दूसरा पेट्रोकेमिकल एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण | Patrika News

Varanasi News : वाराणसी में शुरू होगा उत्तर प्रदेश का दूसरा पेट्रोकेमिकल एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

locationवाराणसीPublished: Jul 03, 2023 07:24:33 am

Submitted by:

SAIYED FAIZ

Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 3 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकपर्ण और शिलान्यास करेंगे। दौरे की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन और भाजपा पदाधिकारी लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दौरे से सम्बंधित तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी आने वाले हैं।

Varanasi News
Varanasi News
Varanasi News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर 7 जुलाई को वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां काशी सहित पूर्वांचल की जनता को कई विकास परख योजनाओं की सौगात देंगे। इन योजनाओं की लिस्ट आज फाइनल कर ली जाएगी। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर उत्तर प्रदेश के दूसरे और पूर्वांचल के पहले सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) का लोकार्पण करेंगे। सिपेट न सिर्फ कंपनियों को स्किल्ड मैनपावर देगा बल्कि पूर्वांचल के युवाओं को बड़ी तादात में रोजगार दिलाने में मददगार साबित होगा। सिपेट में पढाई और प्रशिक्षण के बाद लगभग 85 प्रतिशत युवाओं के लिए रोजगार व स्वरोजगार के अवसर के द्वार खुलेंगे। 40.10 करोड़ की लागत से करीब 10 एकड़ में सिपेट का निर्माण हुआ है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.