Varanasi में सबसे पहले 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पर महिलाओं से PM Modi करेंगे संवाद
वाराणसीPublished: Sep 22, 2023 09:24:50 am
PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से नए संसद में सबसे पहले 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' बिल पास हुआ है। इसके पास होने के बाद PM काशी पर इसपर संवाद करेंगे।


PM Modi
pm modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने एकदिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। यहां 400 करोड़ की लागत से बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यासऔर पूरे प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे। इसके आलावा प्रधानमंत्री लोकसभा में महिला आरक्षण बिल 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' पर पहली बार देश की महिलाओं से मुखातिब होंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रबुद्ध वर्ग और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित 5 हजार महिलाओं से इस बिल पर संवाद करेंगे।