वाराणसी

PM नरेन्द्र मोदी बनारस और आजमगढ़ में, मिशन 2019 की करेंगे शुरुआत, देंगे अरबों रुपये की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजमगढ़ और बनारस के कचनार में करेंगे जनसभा, दो दिनों का है पीएम का दौरा।

वाराणसीJul 14, 2018 / 11:23 am

रफतउद्दीन फरीद

नरेद्र मोदी का आजमगढ़ दौरा

वाराणसी. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मिर्जापुर में बैठक कर यूपी में बीजेपी के मिशन 2019 की शुरुआत कर दी। उसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दो दिवसीय दौरे और प्रवास को पीएम की ओर से मिशन 2019 की शुरुआत माना जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री जहां बनारस को एक हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे तो दूसरी ओर आजमगढ़ में वह एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। मिर्जापुर में बांणसागर परियोजना का उद्घाटन करेंगे। आजमगढ़ और राजा तालाब के कचनार में उनकी सभा होगी। वाराणसी में वह रात्रि प्रवास करेंगे। इस दौरान बनारस में ही वाराणसी के विकास पर आधारित ‘मेरी काशी’ किताब का विमोचन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जुलाई दिन शनिवार को दोपहर करीब एक बजे वाराणसी के बाबतपुर एरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वो आजमगढ़ जाएंगे। आजमगढ़ में पीएम मोदी एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे। हालांकि इस शिलान्यास को लेकर विवाद हो गया है। समाजवादी पार्टी का दावा है कि यह अखिलेश यादव सरकार का प्रोजेक्ट है और मुख्यमंत्री रहते उन्होंने इसका शिलान्यास कर दिया था। प्रधानमंत्री वहां से वापस वाराणसी आएंगे और यहां राजातालाब के कचनार में एक बड़ी जनसभा करेंगे।
 

अपनी सभाओं में मोदी अपने चार साल के विकास की बातें करेंगे। चुनाव नजदीक होने के चलते वह सभाओं में विकास के बखान के जरिये वोटरों को जनता को लुभाने की कोशिश करेंगे। प्रधानमंत्री डीरेका ऑफिसर्स क्लब में बनारस के विकास पर आधारित पुस्तक मेरी काशी का विमोचन करेंगे। इसके साथ ही वह प्रबुद्धजनों से संवाद भी करेंगे, जैसा कि वह अपने हर दौरे पर करते रहे हैं।

बनारस को देंगे 937 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
1- 4.35 करोड़ लागत से पेरिसेबल कार्गो केंद्र का निर्माण राजातालाब में
2- 27.89 करोड़ की लागत से हुई ह्दय योजना के अंतर्गत 24 सड़कों का निर्माण व सुधार कार्य
3- शहरी गैस वितरण योजना 50 करोड़ की लागत से
4- बसनी, बरजी, आयर, बतरी, जयापुर ग्राम पेयजल योजना लगभग 10 करोड़ की लागत का
5- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गजोखर 5.52 करोड़ लागत
6- अमृत योजना के तहत 7 पार्कों का सौन्दर्यीकरण 2 करोड़ की लागत से
7- नगरीय स्वच्छता के लिए वाहनों उपकरणों की व्यवस्था 6.98 करोड़
8- वाराणसी नगर निगम मुख्यालय पर सोलर प्लांट लगाना
9- हृदय योजना अंतर्गत दुर्गाकुंड, कुरुक्षेत्र से 80 तक हेरिटेज कार्य योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा 10 सड़कों का निर्माण
10- हृदय योजना के अंतर्गत पिपलानी कटरा कबीरचौरा में हेरिटेज वॉक योजना
11- टाउनहाल री डेवलपमेंट योजना
12- महमूरगंज में टाटा कंसल्टेंसी सर्विस बीपीओ का लोकार्पण, वाराणसी से बलिया एमईएमयू ट्रेन की शुरुआत।
 

शिलान्यास
1- 97 करोड़ की लागत से पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य का शिलान्यास
2- भिखारीपुर चौराहे से अमरा चौराहे तक संपर्क मार्ग चौड़ीकरण
3- नमामि गंगे योजना अंतर्गत 26 घाटों का जीर्णोद्वार
4- स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत वाराणसी नगर निगम के चौराहों का उच्चीकरण एवं विकास कार्य
5- स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत वाराणसी शहर के चार पार्कों का सुंदरीकरण
6- स्थापना एवं 14 वित्त आयोग के अंतर्गत शहरी अवस्थापना सड़क गली
7- जल निकासी पार आदि कुल 69 कार्यों का शिलान्यास
8- स्मार्ट सिटी के अंतर्गत एरिया बेस्ट डेवलपमेंट क्षेत्र में प्रमुख सड़कों एवं हाट जंक्शन का सुधार कार्य
9- स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आठ चौराहों का सुंदरीकरण एवं विकास कार्य
10- जायका योजना के अंतर्गत जीआईएस एवं एमआईएस का विकास कार्य
11- स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 5 ओवरहेड टैंक का सुंदरीकरण
12- अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से जापान के साथ मिलकर तैयार हो रहे कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का शिलान्यास।

Home / Varanasi / PM नरेन्द्र मोदी बनारस और आजमगढ़ में, मिशन 2019 की करेंगे शुरुआत, देंगे अरबों रुपये की सौगात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.