बता दें कि चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी साहिल खान गत 17 मार्च की शाम घर से बाइक लेकर घूमने निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। इस पर परिवारजनों ने चंदौली के मुगलसराय थाने और जलीलपुर चौकी में साहिल की गुमशुदगी की सूचना दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 21 मार्च को साहिल का शव वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र के डोमरी गांव में गंगा किनारे बालू में दबा हुआ मिला। शव मिलने के बाद रामनगर थानाध्यक्ष और क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय ने मामले की तफ्तीश शुरू की।
ये भी पढें- NEET-UG 2021 फर्जीवाड़ा प्रकरणः सॉल्वर गैंग के सरगना PK सहित नौ पर लगा गैंगस्टर इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश का कहना है कि रामनगर थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि आखिरी बार साहिल के मोबाइल से उसकी बातचीत राहुल पटेल के साथ हुई थी। इसे आधार बना कर रामनगर थानाध्यक्ष ने तफ्तीश को आगे बढ़ाया तो जानकारी मिली कि डोमरी में जहां साहिल का शव मिला था वहां 17 मार्च की रात राहुल के मोबाइल की लोकेशन थी। इसके बाद चंदौली जिले के रेवा पचपेड़वा में नेशनल हाईवे के किनारे जहां हत्या करने वालों ने साहिल की बाइक फेंकी थी वहां भी 17 मार्च की देर रात राहुल के मोबाइल की लोकेशन मिली। इसी आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर उनसे अलग-अलग कड़ाई से पूछताछ की गई। इन दोनों से पूछताछ के दौरान घटना की गुत्थी सुलझती चली गई।
पुलिस की पूछताछ में राहुल ने बताया कि बढ़िया ढंग से होली मनाने के लिए पैसे की जरूरत थी। साहिल ने बताया था कि 17 मार्च को उसे 7-8 हजार रुपए कहीं से मिलने वाले हैं। साहिल से यह जानकारी मिलने पर उसने चंदन को पैसे का लालच देकर अपनी साजिश में शामिल किया। राहुल ने बताया कि उसने 17 मार्च की शाम को साहिल को फोन कर डोमरी में पार्टी करने को बुलाया। इस पर साहिल तैयार हो गया तो तीनों डोमरी क्षेत्र में गंगा किनारे पहुंचे। साहिल रेत पर बैठा हुआ था। इसी बीच राहुल ने पीछे से गमछे से उसका गला कस कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद शव को बालू में दबा दिया और उसका मोबाइल और घड़ी गंगा में फेंक दिया। उसके बाद उसी रात साहिल की बाइक चंदौली जिले के अलीनगर थाना के रेवा पचपेड़वा में हाईवे किनारे नाले में गिरा दी। फिर ऑटो से अपने-अपने घर चले गए। आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद साहिल की जेब से 1500 रुपए मिले थे जिसमें से राहुल ने 1300 रुपए के कपड़े खरीदे शेष राशि चंदन को दे दी।