scriptलॉकडाउन: मनमानी करने वालों पर एक्शन, बनारस पुलिस ने 11410 वाहनों का किया चालान, 475 गाड़ियों को सीज कर दिया | police in varanasi strict against people breaking rules of lockdown | Patrika News

लॉकडाउन: मनमानी करने वालों पर एक्शन, बनारस पुलिस ने 11410 वाहनों का किया चालान, 475 गाड़ियों को सीज कर दिया

locationवाराणसीPublished: Apr 05, 2020 10:49:01 am

Submitted by:

Karishma Lalwani

लॉकडाउन में मनमानी करने वालों पर सख्त हुई बनारस की पुलिस

लॉकडाउन: मनमानी करने वालों पर एक्शन, बनारस पुलिस ने 11410 वाहनों का किया चालान, 475 गाड़ियों को सीज कर दिया

लॉकडाउन: मनमानी करने वालों पर एक्शन, बनारस पुलिस ने 11410 वाहनों का किया चालान, 475 गाड़ियों को सीज कर दिया

वाराणसी. कोरोना (COVID-19) के बढ़ते खतरे को लगातार रोकने में जुटी सरकार और प्रशासन की बातों को अनसुना कर कई लोग मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों को बनारस पुलिस सबक सिखाने में एक मिनट की भी देरी नहीं लगा रही।
सिर्फ शनिवार की ही बात करें, तो शनिवार तो बनारस पुलिस ने लंका, शिवपुर, चेतगंज, मंडुआडीह समेत जिले के अलग अलग थानों में होटल, गेस्ट हाउस, दुकान संचालको समेत 21 व्यक्तियों के विरुद्ध 12 मुकदमे पंजीकृत करने के साथ ही 14 को को धारा 151 के विरुद्ध गिरफ़्तारी की। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने का निर्देश दिया है।
वहीं सड़क पर निकलने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए बनारस पुलिस ने अलग अलग थाना इलाके के 14 बार्डर प्वाइंट व 49 पुलिस नाकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर 789 वाहनों का चालान किया साथ ही 17 वाहनों को सीज कर दिया
ये है अब तक की स्थिति

लॉकडाउन के दौरान वाराणसी पुलिस ने अब तक कुल 209 व्यक्तियों के विरुद्ध 116 अभियोग पंजीकृत किये गये है जबकि 202 के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही हुई है। पुलिस ने अब तक शहर और देहात क्षेत्र में लगभग 11410 वाहनों का चालान, 475 वाहनों को सीज किया गया है।
गलियों में भी पुलिस की गश्त

बनारस पुलिस यहां के गलियों में भी नजर रख रही है। बाइक पर सवार होकर जवान दिन में चार से पांच बार गलियों में भी ओहवः है हैं। सड़क लर निकलने वालों को घरों में बी रहने का व कोरोना के खतरे कप रोकने मसान सहयोग की अपील कर रहे हैं। बिना की वाजिब कारण से बाहर निकलने वालों पर भी पुलिस क़ानूमे कार्रवाई करने में देर नहूं कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो