scriptजय श्रीराम न कहने पर युवक को जलाने के मामले को पुलिस ने बताया मनगढंत | police said chandauli Adolescent burnt case fully fake | Patrika News

जय श्रीराम न कहने पर युवक को जलाने के मामले को पुलिस ने बताया मनगढंत

locationवाराणसीPublished: Jul 29, 2019 09:46:12 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल की बर्न यूनिट में हो रहा है इलाज, चंदौली पुलिस ने कहा मौके पर जाकर कई लोगों से की पूछताछ आरोप सही नहीं

up news

जय श्रीराम न कहने पर युवक को जलाने के मामले को पुलिस ने बताया मनगढंत

वाराणसी. चंदौली के सैयदराजा से सटे छतेमपुर गांव में रविवार को सुबह एक किशोर को जिंदा जलाने की गुत्थी उलझती जा रही है। गंभीर रुप से जले किशोर (१७) के लगातार बयान बदलने से मामला पेंचीदा हो गया है। चंदौली पुलिस ने पूरी घटना को अफवाह बताते हुए सोमवार को साफ कहा कि जलाने की फर्जी कहानी गढ़ी जा रही है।
जी हां बनारस के शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में दाखिल किशोर के पिता जुल्फिकार रविवार भोर में मेरा बेटा लघुशंका के लिए निकला था इसके बाद दौड़ लगाने के लिए छलका पर गया था। वही पर चार आदमी आये और दो आदमी गमछे से बांधे और बाइक पर लेकर चले गये। इसके बाद रास्ते में रोक कर जबरदस्ती जय श्रीराम बोलने को कहा। मेरे लड़के ने नहीं बोला तो मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दिये। दूसरी तरफ बर्न यूनिट में भर्ती किशोर सही से कुछ बोल नहीं पा रहा है। इस
मामले को लेकर चंदौली पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। पीडि़त के कई बार बयान बदलने से स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है। चंदौली पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है इसलिए कुछ कहना सही नहीं होगा। पुलिस अपनी जांच कर रही है, यदि किसी ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है तो दोषी मिलने पर उसके खिलाफ उन्माद फैलाने की कोशिश में सख्त कार्रवाई की जायेगी।
एसपी ने कहा फर्जी कहनी गढ़ी जा रही है

घटना के दूसरे दिन भी सोमवार को भी पौहारी बाबा कुटिया के पास पीएससी तथा पुलिस की टीम तैनात रही। सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय तथा कोतवाल एस पी सिंह ने इस सम्बन्ध में कई लोगों से बातचीत पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। वहीं पूरे मामले पर एसपी चंदौली ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं, एसपी ने मामले को लेकर माहौल बिगाड़ने वाले असामजिक तत्वों पर तोड़ मरोड़कर अफवाह फैलाने की कड़ी निंदा भी की है। वहीं मामले को तूल देने का आरोप जिस जाहिद अंसारी पर लग रहा है वो गिरफ्तारी की भनक लगते ही भूमिगत हो गया है। बतादें कि जाहिद गंभीर रूप से जले किशोर के पिता जुल्फीकार का दोस्त है। इस बात की चर्चा तेज है कि जाहिद अंसारी ने ही खालिक को अगवा कर जलाने की अफवाह फैलाई और किशोर का एक वीडियो बनाकर वायरल करने का काम किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो