scriptकथा सम्राट प्रेमचंद जयंती- स्मरण करने की यूनिक स्टाइल | Premchand Jayanti in Mirzamurad Varanasi | Patrika News

कथा सम्राट प्रेमचंद जयंती- स्मरण करने की यूनिक स्टाइल

locationवाराणसीPublished: Jul 30, 2019 03:14:07 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

लोगो को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेशनिकाली रैली, और रोपे पौधेमिर्जामुराद के गांवों में जागरूकता अभियान

प्रेमचंद जयंती की पूर्व संध्या पर पौधरोपण

प्रेमचंद जयंती की पूर्व संध्या पर पौधरोपण

मिर्जामुराद/वाराणसी. कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती की पूर्व संध्या गांव की महिलाओं ने अनूठे तरीके से उन्हें याद किया। महिलाओं ने ग्रामीणों संग उपन्यासकार मुंशी प्रेमचन्द की जयंती मनाई। फिर हरपुर ग्रामप्रधान निर्मला देवी के नेतृत्व में गांव में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली निकली।
सामाजिक संस्था लोक समिति के तत्वावधान में मंगलवार को हरपुर गांव में सहभागी और विकास स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के इस जागरूकता रैली में गांव के बच्चे भी शामिल थे, साथ ही गांव के लोगों ने भी हिस्सा लिया। रैली में शामिल लोग पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, सांसें हो रही है कम आओं पेड़ लगाये हम, जल बचाओं जीवन बचाओ आदि स्लोगन वाले तख़्ती लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। लोगों ने अपनेृ अपने घर पर पौधरोपण भी किया।
लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया की 30 जुलाई से 15 अगस्त तक मुंशी प्रेमचन्द जयंती एक पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत प्रेमचंद जयन्ती 31 जुलाई को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में ग्रामीणों संग मनायी जाएगी तथा आराजी लाईन ब्लाक के 20 गांवो में पौध रोपण होगा। यह कार्यक्रम में
मुंशी प्रेमचंद जयंती की पूर्व संध्या पर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली
लोक समिति के कार्यकर्ता ग्रामीण के सहयोग से करेंगे।
रैली में मुख्यरूप से ग्रामप्रधान निर्मला देवी, गुलाबी, अनीता, सरिता, बेबी, चिंता, रामजतन, शंकर, समुंद्रा देवी, भुनगा, सितारा, लछमीना, पूजा, संजू रानी, मीना, सुमन, प्रभावती, बादामा, गुलाबी आदि शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो