scriptअनारक्षित टिकट केंद्र की कमान निजी हाथों में सौंपने की तैयारी, लखनऊ मंडल के 84 स्टेशन पर एसटीबीए का प्रस्‍ताव | Preparation for handing over command of unreserved ticket center | Patrika News

अनारक्षित टिकट केंद्र की कमान निजी हाथों में सौंपने की तैयारी, लखनऊ मंडल के 84 स्टेशन पर एसटीबीए का प्रस्‍ताव

locationवाराणसीPublished: Dec 19, 2020 04:11:09 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

अनारक्षित टिकट केंद्र की कमान निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है। ‘डी’ और ‘ई’ कैटेगरी समेत वाराणसी के छह रेलवे व हॉल्ट स्टेशन पर संचालित अनारक्षित टिकट केंद्र की कमान निजी हाथों में सौंपने की कवायद चल रही है।

अनारक्षित टिकट केंद्र की कमान निजी हाथों में सौंपने की तैयारी, लखनऊ मंडल के 84 स्टेशन पर एसटीबीए का प्रस्‍ताव

अनारक्षित टिकट केंद्र की कमान निजी हाथों में सौंपने की तैयारी, लखनऊ मंडल के 84 स्टेशन पर एसटीबीए का प्रस्‍ताव

वाराणसी. अनारक्षित टिकट केंद्र की कमान निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है। ‘डी’ और ‘ई’ कैटेगरी समेत वाराणसी के छह रेलवे व हॉल्ट स्टेशन पर संचालित अनारक्षित टिकट केंद्र की कमान निजी हाथों में सौंपने की कवायद चल रही है। उत्तर रेलवे लखनऊ ‘मंडल ने टेंडर जारी कर आवेदन आमंत्रण शुरू कर दिया है। स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (एसटीबीए) के जरिए यहां से अनारक्षित टिकट की बिक्री कराई जाएगी।
लखनऊ मंडल के 84 स्टेशन पर एसटीबीए का प्रस्‍ताव

उत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ मंडल में डी और ई श्रेणी के 84 हॉल्ट व रेलवे स्टेशन पर एसटीबीए के जरिए अनारक्षित टिकट बिक्री करने की योजना बनाई है। इनमें वाराणसी से ‘डी’ श्रेणी के काशी स्टेशन के अलावा ‘ई’ श्रेणी अंतर्गत बाबतपुर, शिवपुर, सेवापुरी, चौखंडी व परसीपुर को शामिल किया गया है। इन जगहों पर एजेंट ही कमीशन पर टिकट बेचेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो