प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे काशी में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ की शुरुआत
वाराणसीPublished: Mar 23, 2023 12:26:11 pm
One World TB Summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर स्वास्थ्य मंत्रलाय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सीएमओ ऑफिस से जिला क्षय अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे काशी में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ की शुरुआत
वाराणसी। नरेंद्र मोदी 24 मार्च को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री इस दौरे पर हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ की शुरुआत करेंगे। इस समिट उपस्थित देश और दुनिया से विशेषज्ञों को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री टीबी-मुक्त पंचायत पहल : एक संक्षिप्त टीबी निवारक उपचार (टीपीटी) का आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ करेंगे। टीबी के लिए परिवार केन्द्रित देखभाल मॉडल और भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 जारी करने सहित विभिन्न पहलों का शुभारंभ करेंगे।