बाहुबली विजय मिश्रा को सजा होने के बाद पहली बार सामने आई पीड़िता, फफक कर रोई और कह दी बड़ी बात
वाराणसीPublished: Nov 09, 2023 10:56:03 pm
साल 2014 में वाराणसी की जैतपुरा थाने की रहने वाली सिंगर से दुष्कर्म मामले में बाहुबली और पूर्व विधायक विजय मिश्रा को सजा मिल चुकी है। भदोही एमपी/एमएलए कोर्ट ने विजय को 15 साल की कैद और डेढ़ लाख जुर्माना लगाया है। इस सजा के बाद पहली बार वाराणसी की रहने वाली पीड़िता मीडिया के सामने आई और एक बार फिर जान का खतरा बताया। पीड़िता इस दौरान फफक फफक के रोई।


जानिए किसने मांगी बाहुबली विजय मिश्रा के लिए उम्रकैद
वाराणसी। बाहुबली विजय मिश्रा पर सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाने वाली सिंगर ने एक बार फिर खुद पर जान का खतरा बताया है। पीड़िता ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस कर मीडिया के सामने यह बात रखी। पीड़िता के अनुसार जेल में बंद बाहुबली विजय मिश्रा मेरी हत्या करवा सकता है। इसके अलावा पीड़िता ने विजय मिश्रा के बेटे और नाती के बरी करने के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की बात भी कही। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए फफक पड़ी और कोर्ट से न्याय की आस लगाईं। पीड़िता ने विजय मिश्रा पर जेल में बैठ साजिश करने और उनके परिजनों से अपनी जान का खतरा बताया है। इसके अलावा फर्जी मुकदमा किए जाने की बात कही।